DGP को लेटर लिखकर सिपाही पंकज ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताया कारण

img

उत्तर प्रदेश ।। यूपी के अमरोहा जिले में एक सिपाही ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। बताया जा रहा है सिपाही पंकज बलियान पुलिस की सख्त ड्यूटी सिस्टम से परेशान था जिसके कारण से वह पिछले कई दिनों से तनाव में चल रहे थे।

सिपाही पंकज बालियान की पॉकेट से मिले पुलिस महानिदेशक को संबोधित सुसाइड लेटर में उसने लिखा है कि मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ खराब ड्यूटी सिस्टम है। सिपाही के पिता नरेश वालियान ने थाना पुलिस पर सुसाइड के लिए मजबूर किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी है।

पढ़िएः सपा संरक्षक ने लोकसभा अध्यक्ष से की मुलाकात, मिल सकती है ये बड़ी कुर्सी

मृतक सिपाही का शव मंगलवार तड़के कमरे में पंखे के कुंडे से लटका मिला। मुजफ्फरनगर के थाना बारा कलां के गांव मोहम्मदपुर मारन निवासी पंकज मंडी धनौरा थाने के हलका नंबर 2 में तैनात था। सोमवार रात 11 बजे वह रामलीला मैदान में चल रही प्रदर्शनी से आया था। उसकी रात्रि 12 बजे से फिर ड्यूटी थी, लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं गया।

मृतक सिपाही का साथी सिपाही अतुल सोमवार को ड्यूटी करने के बाद किसी रिश्तेदार के यहां चला गया था। सुबह साढ़े 5 बजे कमरे पर लौटने पर सिपाही फांसी पर लटका मिला। इसके बाद पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई। मामले में एसपी विपिन टाडा ने बताया कि शुरूआती जांच चल रही है। परिजनों और साथियों से पूछताछ के बाद सुसाइड की वजह स्पष्ट हो सकेगी।

फोटो- फाइल

Related News