img

जम्मू कश्मीर से एक बुरी खबर प्रकाश में आई है। बता दें जम्मू कश्मीर के पुंछ में एक मर्तबा फिर दहशतगर्दों ने सैन्य वाहन पर हमला किया है, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं। इसके साथ ही दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, पुंछ के राजौरी में सेना पर हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड नारायणबगड़ विकासखंड के बमियाला गांव (चमोली) के जवान वीरेंद्र सिंह भी शहीद हुए हैं।

तो वहीं पौड़ी शहर के कोटद्वार के रहने वाले राइफलमैन गौतम कुमार भी शहीद हो गए हैं। आपको बता दें कि शहीद वीरेंद्र सिंह 15वीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे। ऐसे में बमियाला के ग्राम प्रधान कमलकांत ने बताया कि पुंछ के राजौरी में सेना पर हुए आतंकी हमले में वीरेंद्र सिंह के शहीद होने की खबर सेना के आला अफसरों से मिली और अब जवान के पार्थिव शरीर को रुड़की लाया जा रहा है। खबर के अनुसार, कल शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बमियाल पहुंचेगा।

बता दें शहीद वीरेंद्र सिंह अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं। साथ ही उनके घर में उनके मां- बाप, दो भाई और एक बहन है। उनके पिता किसान है और माता गृहणी है। साथ ही उनके बड़े भाई आईटीबीपी में तैनात है और बहन की शादी हो चुकी है। वहीं भाई बहनों में नायक वीरेंद्र सिंह सबसे छोटे थे। साथ ही वीरेंद्र सिंह के शहीद होने की खबर के बाद पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है।

 

--Advertisement--