राजधानी स्थित इस सबसे बड़े होटल में आतंकी हमला, हमले में अब तक इतने लोगों की मौत, मची खलबली

img

नई दिल्ली॥ पूर्वी अफ्रीकी देश सोमालिया में विद्रोही समूह के सदस्यों ने एक होटल में अटैक कर दिया। इतना ही नहीं चरमपंथियों ने होटल को अपने कब्जे में ले लिया। राज़धानी मोगादि़शु स्थित होटल पर हुए हमले में 3 नागरिकों और सुरक्षा बल के 2 जवानों सहित 5 लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि सुरक्षा बलों ने SYL होटल को चरमपंथियों से मुक्त करा लिया है। पुलिस ने ये भी बताया कि होटल के भीतर लगभग 80 लोग ठहरे हुए थे, जिन्हें सेना के जवानों ने बचा लिया है। इनमें कई सरकारी अफसर भी शामिल हैं।

पुलिस ने बताया है कि इस हमले में 5 लोगों की मौत हुई है, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी हैं और 3 नागरिक हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी विद्रोही समूहों ने अलग-अलग स्थानों पर हमला कर वहां कब्जा जमाने की कोशिश की है।

आपको बता दें कि सोमालिया में सुरक्षा बलों और विद्रोही समूह अल-सबाब के बीच निरंतर संघर्ष का दौर जारी है। इस कड़ी में राष्ट्रीय सेना निरंतर अल-शबाब के विरूद्ध अभियान चला रही है।

पढि़एःविजय माल्या की बढ़ी मुश्किलें, भारतीय बैंकों ने लिया ये अहम फैसला

Related News