पापा अनिल कपूर को लेकर बेटी सोनम दिया बड़ा बयान, कही ये बात

img

नई दिल्ली ।। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर का कहना है कि एक शख्स के लिए आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना आवश्यक है और माता-पिता को अपने बच्चों को सम्मान और स्वतंत्रता देनी चाहिए। बता दें कि एक्ट्रेस विद्या बालन के रेडियो शो ‘धुन बादल के तो देखो’ पर सोनम ने आर्थिक स्वतंत्रता पर अपने विचार प्रकट किए और बताया कि कैसे उनके फादर/एक्टर अनिल कपूर ने उन्हें आसमां में उड़ान भरने के लिए पंख दिए।

एक्ट्रेस ने कहा कि जब मैं 18 साल की उम्र में ही आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो गई थी, लेकिन बहुत सारे भारतीय बच्चों की तरह मैं अपने माता-पिता के साथ रहती थी। इसके अलावा, मुझे हमेशा उस तरह की स्वतंत्रता दी जाती थी, जहां आपको अपने फैसले खुद करने होते हैं। पिता हमेशा मुझे अपने जीवन के फैसले खुद लेने के बारे में बताते हैं और अगर निर्णय बुरा होता है तो वह किसी पर दोष नहीं डालते हैं।

पढ़िए-ट्रोलर्स के निशाने पर एक्ट्रेस सारा अली खान, वजह बनी ये तस्वीरें

उन्होंने कहा कि वे (अनिल) कहते हैं कि मैंने तुम्हें ऐसी परवरिश दी है कि तुम हमेशा सही फैसला लोगी’ और मैं समझती हूं कि इस तरह का सम्मान एवं स्वतंत्रता हर माता-पिता को अपने बच्चे को देनी चाहिए।

फोटो- फाइल

Related News