img

जयपुर। सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। बनेंगी। उनके नामांकन के लिए 40 प्रस्तावक बनाए गए थे। राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने विधानसभा पहुंची  सोनिया के साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बाड्रा भी मौजूद थे। विधानसभा पहुंचने पर सोनिया गांधी का कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया। विधानसभा में सोनिया ने पार्टी के विधायकों से मुलाकात भी की।

ध्यातव्य है किमंगलवार को ही कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित कर दिया था। वहीँ राजस्थान से अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल भेज दिया गया है। सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा का नामांकन भरने पर  नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि उनका राजस्थान से नामांकन भरना हम सबके लिए गर्व की बात है।  

सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा जाने को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सोनिया  का राजस्थान से दिल से जुड़ाव का रिश्ता है, जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे तब सोनिया उनके साथ आदिवासी बाहुल्य जिलों के दौरे पर आईं थीं। गहलोत ने कहा कि यूपीए सरकार के समय राजस्थान में रिफाइनरी, मेट्रो जैसे बड़े प्रोजेक्ट लाने और केन्द्र से सहयोग दिलवाने में सोनिया ने राजस्थान के हितों की पैरवी की। राजस्थान से उनका राज्यसभा सदस्य बनना  पूरे प्रदेश के लिए खुशी की बात है। 
 

--Advertisement--