सोनिया गांधी का बड़ा बयान, कहा-मोदी सरकार के साथ है कांग्रेस पार्टी, पढ़ें ये बड़ी बातें

img
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस महामारी के खिलाफ युद्ध में केंद्र सरकार की हर तरह से मदद करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि आज हमारी प्राथमिकता देशवासियों की कोविड से बचाने की होनी चाहिए, इसके लिए आपसी मतभेद को दरकिनार करना बेहतर होगा।
RAHUL AND SONIYA
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में सरकार का फोकस मेडिकल केयर सेंटर पर नहीं है, जिस कारण लोगों को दिक्कतें आ रही है। ऐसे समय में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी को एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह बातें एक राष्ट्रीय समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कहीं।

देश बनाम कोरोना की जंग

सोनिया गांधी ने आगे कहा, ”मेरा मानना है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई ‘आपके बनाम हमारी’ सरकार बनाम कांग्रेस की जंग नहीं है। ये देश बनाम कोरोना की जंग है। इसलिए कोविड के खिलाफ युद्ध को राजनीति से परे, एक राष्ट्र के रूप में मिलकर लड़ना होगा।” उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को भी ये समझना होगा कि कांग्रेस या अन्य पार्टियां सिर्फ मदद कर रही हैं, यहां दुश्मन सिर्फ महामारी है। उन्होंने कहा कि देश ने पहले भी इस तरह की जटिल स्थितियों से खुद को उबारा है और इस बार भी हम मिलकर ‘एक देश और एक लोकतंत्र के रूप में, देश को संकट से बाहर लाएंगे।’

केंद्र का रवैया वर्तमान हालात के मुताबिक सही नहीं

वहीं, केंद्र की दिशाहीन व्यवस्था को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे वक्त में जब देश की सरकार ने जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लिया है तो लोगों को सुनने और उनकी पीड़ा को व्यक्त करने के लिए एक विपक्ष के रूप में हमारी भूमिका अनिवार्य हो जाती है। पार्टी का हर कार्यकर्ता जनता की मदद के लिए पूरी तरह तैयार है। यहां तक कि कोरोना को हरने के लिए कांग्रेस सरकार को भी हर तरस से मदद करना चाहती है लेकिन साकार है कि सिर्फ आरोप लगाने में ही लगी है। उन्होंने कहा कि केंद्र का रवैया वर्तमान हालात के मुताबिक सही नहीं है।
Related News