Sonu sood ने किया बॉलीवुड का बचाव, कंगना रनौत पर वॉर करते हुए दिया ये चौंकाने वाला बयान

img

लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की सहायता (हेल्प) के चलते चर्चा में रहने वाले अभिनेता सोनू सूद (Sonu sood) ने बॉलीवुड की एकता को लेकर खुलकर बात की है। सोनू (Sonu sood) का कहना है कि बॉलीवुड में एकता की बात की जाती है, किंतु हकीकत में ऐसा नहीं है।

Sonu Sood

उन्होंने कहा कि ये निराशाजनक है कि कुछ ऐसे लोग ही इंडस्ट्री पर सवाल उठा रहे हैं, जो इसका हिस्सा हैं। एक्टर Sonu sood ने किसी का नाम तो नहीं लिया है, किंतु उनके इस बयान को कंगना रनौत से जोड़कर देखा जा रहा है। एक इंटरव्यू में Sonu sood ने कहा कि बॉलीवुड में अब भी कई बैरियर हैं, जबकि इसे जोड़कर रखने वाली चेन कहीं गायब दिखती है।

गोरखपुर AIIMS में स्तन संबंधी बीमारियों का इलाज हुआ आसान, हर बुधवार को होगा ये

 

साल 2020 में इंडस्ट्री के निरंतर मीडिया ट्रायल में रहने के सवाल पर Sonu sood ने ‘बॉलीवुड हंगामा’ से बातचीत में कहा, ‘निश्चित तौर पर इससे मैं परेशान हुआ, किंतु हकीकत में मैं जिससे निराश हुआ, वह यह है कि हमारे ही कुछ लोगों ने इंडस्ट्री के विरूद्ध बोलने का काम किया है। यही वो इंडस्ट्री है, जिसके लिए हम अपने घरों और परिवारों को छोड़कर आए हैं। इस इंडस्ट्री ने ही हमारे सपनों को पूरा करने का काम किया है। अब लोग इस पर प्रश्न उठा रहे हैं। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इससे इंडस्ट्री को कितना नुकसान होगा।’

ये खतरनाक Indian Missile देकर दूसरे देशों को बनाएगा ताकतवर, जानें इसकी खासियत

 

Sonu sood ने कहा कि इंडस्ट्री को इन अनुभवों से सीखना चाहिए। सोनू सूद ने बॉलीवुड में एकता की आवश्यकता बताते हुए कहा, ‘हम सभी को एक बड़े परिवार के तौर पर सोचना होगा, किंतु हम सभी को जोड़कर रखने वाली चेन गायब नजर आती हैं। लोग दूसरों से खुद को जोड़कर देख रहे हैं। कोई भी आपको सलाह देने या फिर सराहना करने नहीं आ रहा है। हर कोई परेशान लग रहा है। उनका कहना है कि वे बॉलीवुड का ही हिस्सा हैं, किंतु उन्होंने अपने आसपास बैरियर बना लिए हैं।’

Related News