सौरव गांगुली का कहना है कि सना को इन विवादों में घसीटा न जाए उसकी उम्र अभी बहुत छोटी है….

img

नई दिल्ली॥ नागरिकता संशोधन बिल को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है। कुछ लोग अंजाने में इन अफवाहों का शिकार हो रहे हैं, तो कुछ लोगों को गलत तरीके से विवाद में घसीटा जा रहा है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और BCCI अध्‍यक्ष सौरव गांगुली की बेटी सना को भी इस विवाद में बेवजह घसीटा गया। हालांकि, सौरव गांगुली का कहना है कि सना को इन विवादों में घसीटा न जाए, उसकी उम्र अभी बहुत छोटी है।

दरअसल, सना गांगुली की एक इंस्टाग्राम स्टोरी काफी चर्चा में है। भी चर्चा बटोर रही है। वहीं, सौरव गांगुली ने भी सना की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सना को ऐसे मुद्दों से दूर रखने का अनुरोध किया है। इस सोशल मीडिया पोस्‍ट में सना ने कथिततौर पर लेखक खुशवंत सिंह की किताब के अंश के माध्यम से देश में मौजूदा हालत पर निशाना साधा है और अपना विरोध जताया है।

अब उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर यह पोस्ट नजर नहीं आ रही है। मगर सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट का स्क्रीन शॉट काफी वायरल हो रहा है। बेटी के पोस्‍ट पर सौरव गांगुली ने कहा कि सना को ऐसे मुद्दों से दूर रखें। गांगुली ने ट्वीट किया, ‘कृपया सना को ऐसे मुद्दों से दूर रखें..। यह पोस्ट सच नहीं है। राजनीति के बारे में कुछ जानने के लिए अभी वह बहुत छोटी है।

पढ़िए-IPL 2020: RCB ने टीम से निकाला तो कप्तान विराट कोहली ने लगाया गले, अब इस खिलाड़ी पर होगी करोड़ों रुपए की बारिश

Related News