सपा चीफ अखिलेश यादव ने बनाई नई पार्टी, बसपा के इस बड़े नेता को बनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष

img

उत्तर प्रदेश॥ विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है। तो वहीं इसी सिलसिले में पूर्व सीएम एवं सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी की नई विंग का गठन किया है। इसका नाम समाजवादी बाबा साहेब वाहिनी है।

Akhilesh Yadav

जानकारी के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी आए बड़े नेता मिठाई लाल भारती को इसका राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। सपा के इस निर्णय के पीछे दलित वोटरों के बीच अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश माना जा रहा है। बसपा के बड़े नेता कुछ वक्त पहले बसपा छोड़ कर सपा में शमिल हुए थे।

आपको बता दें कि जिले बलिया के रहने वाले मिठाई लाल भारती बसपा के पूर्वांचल के जोनल कोआर्डिनेटर भी रहे चुके हैं। पूर्व सीएम यादव ने मिठाई लाल भारती से जल्द वाहिनी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बनाने को कहा है।

सपा चीफ ने इस साल अप्रैल में ट्वीट कर कहा था कि संविधान निर्माता आदरणीय बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के विचारों को एक्टिव कर असमानता व नाइंसाफी को दूर करने और इंसाफ के समतामूलक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए, हम उनकी जयंती पर जिला, राज्य व देश के स्तर पर सपा की बाबा साहेब वाहिनी के गठन का संकल्प लेते हैं।

Related News