सपा नेता आजम खान को लगा एक और करारा झटका, योगी सरकार ने किया॰॰॰

img

उत्तर प्रदेश॥ यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के करीबी नेता आजम खान को एक दफा फिर झटका लगा है। दरअसल, योगी सरकार ने आजम खां को मिलने वाली लोकतंत्र सेनानी पेंशन पर रोक लगा दी है। बता दें कि वर्तमान में आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं।

खबर के मुताबिक लोकतंत्र सेनानी पेंशन पर रोक लगाने का निर्णय आजम खान पर दर्ज मुकदमों को देखते हुए योगी सरकार ने लिया है। इस बात की सूचना रामपुर जिले के डीएम ने दी है। बता दें, लोकतंत्र सेनानी पेंशन शुरूआत में 37 लोगों को मिलती थी, जिनकी संख्या अब 35 रह गई है। वहीं, शुरू में पेंशन की रकम सिर्फ 500 रुपए प्रतिमाह थी, जो अब बढ़कर 20 हजार रुपए हो गई है।

देश में आपातकाल के दौरान जेल जाने वालों के लिए तत्कालीन सीएम मुलायम सिंह यादव ने 2005 में सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान लोकतंत्र सेनानी पेंशन योजना की शुरूआत की थी। इस स्कीम के अंतर्गत आजम खान को भी पेंशन दी जा रही थी, परन्ति अब योगी सरकार ने आजम खान की पेंशन पर रोक लगा दी है।

Related News