सपा नेता आजम खान की स्वस्थ को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, डॉक्टरों ने यहां किया शिफ्ट

img

उत्तर प्रदेश॥ समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) की हालत में सुधार होने पर सोमवार को उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। चिकित्सकों ने उनके बेटे की हालत में भी सुधार बताया है।

Azam Khan

मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने सोमवार को ताजा बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि सपा सांसद अजाम खान और उनके बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला को 09 मई को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया था। दोनों कोरोना संक्रमित थे। आजम खान को सिवियर कोविड इंफेक्शन के चलते 10 मई को आईसीयू में रखा गया था। उनके इलाज के लिए क्रिटिकल केयर टीम लगी हुई थी। 17 मई यानि कि सोमवार को टीम ने उनकी हालत में अधिक सुधार देखते हुए वार्ड में शिफ्ट कर दिया है।

निदेशक ने बताया कि इलाज कर रही टीम के मुताबिक, आजम की तबीयत बेहतर और संतोषजनक है। वहीं, उनके बेटे अब्दुल्ला खान की भी हालत बेहतर है।

Related News