कार्यकर्ता का चालान रुकवाने पहुंचे सपा विधायक, पुलिस ने काट दिया उन्हीं का चालान

img

कानपुर। कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी एक समर्थक का चालान कटने के विरोध में दलेलपुरवा बगैर मास्क पहने पहुंच गए। इस पर सपा विधायक और पुलिस में जमकर झड़प होने के साथ ही धक्कामुक्की भी हुई। करीब एक घंटे तक हंगामा चला। इसके बाद पुलिस ने विधायक का भी मास्क न लगाने पर एक हजार रुपए का चालान कर दिया। कमिश्नर ने चालान करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया है।

MLA Irfan Solanki

दरअसल, हुआ यूं कि दलेलपुरवा चौकी के पास रविवार रात को पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने बगैर हेलमेट और बिना मास्क पहने मिले फैज नाम के युवक को रोका। उसने विधायक इरफान सोलंकी को फोन किया और दरोगा से बात कराई। विधायक ने दरोगा से कहा कि चालान न करें। लेकिन दरोगा ने अनसुना कर दिया। कुछ देर बाद विधायक मौके पर पहुंच गए।

पैरवी के बाद भी पुलिस ने चलान काट दिया। इस पर विधायक की पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई। मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि विधायक और पुलिस में धक्कामुक्की होने लगी। विधयाक समर्थकों ने जमकर हंगामा काटा। बवाल बढ़ता देख अन्य थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।

विधायक ने पुलिस पर लगाया अभद्रता का आरोप

विधायक इरफान सोलंकी का कहना है कि दरोगा फहीम ने उनको धक्का दिया था। जिसका वीडियो है। वह सोमवार को इस सिलसिले में पुलिस कमिश्नर से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे।

कमिश्नर बोले- कोरोना काल में जनप्रतिनिधि सहयोग करें

पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने कहा कि, जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा है कि कोरोना काल मे सहयोग करें। विधायक इरफान सोलंकी का मास्क न पहनने के लिए 1 हजार रुपए का चालान किया गया है। उपनिरीक्षक अभिषेक सोनकर व उपनिरीक्षक फहीम खां ने अपनी जिम्मेदारी का पालन किया और संयत बरता है। उन्हें एक हजार रुपए से पुरस्कृत किया गया है।

Related News