ढाई घाट गंगा पर लगने वाले माघ मेला 2021 लेकर सपा विधायक शरदवीर सिंह ने जताई नाराजगी, श्रद्धालुओं में आक्रोश

img

शाहजहांपुर। मिर्ज़ापुर के ढाई घाट पर गंगा के किनारे लगने वाले माघ मेला पर रोक लगाए जाने से क्षेत्रीय लोग व श्रद्धालु गुस्से में हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि नेताओं के द्वारा बड़ी-बड़ी सभाएं की जाती है, तब कोरॉना नहीं होता है। फर्रुखाबद के पांचालघाट गंगा तट पर प्रत्येक वर्ष की अपेक्षा और भी बेहतर व्यवस्था से मेला लगने जा रहा है। सपा विधायक शरदवीर सिंह ने कहा कि जलालाबाद से समाजवादी पार्टी से विधायक होने के कारण दुभांती की जा रही है।

sp mla

क्षेत्रीय लोगों के द्वारा विधानसभा जलालाबाद के सपा विधायक शरदवीर सिंह को मेला की अनुमति दिलाए जाने की बात कहने पर विधायक ने जिलाधिकारी से फोन पर बात करके मेला लगाने की अनुमति पर बार्तालाप किया। जिस पर जिला अधिकारी महोदय ने कहा कि उन्होंने मेला लगाने पर कोई रोक नहीं लगाई हैं।

वह मेला लगाने की ना ही अनुमति दे सकते हैं और ना ही रोक लगा सकते हैं। यह उनके अधिकार में नहीं हैं। मेला लगाने की अनुमति प्रदेश सरकार के हक में हैं। और कोविड-19 की वजह इस पर रोक लगा दी गई है। मेला लगाने के लिए प्रदेश सरकार द्धारा अनुमति दी जाती है। इस पर विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार दोहरी राजनीति कर रही है। मेला आस्था और रोजगार का विषय है मेला लगना चाहिए और यदि बात नहीं बनी तो मुख्यमंत्री जी से इस संबंध में बात करेगें।

गंगा तट पर लगने वाले ढाई घाट मेला लाखों श्रद्धालुओं के श्रद्धा का केंद्र होने के साथ साथ हजारों लोगों रोजगार का केंद्र भी था। हिंदुओं के श्रद्धा की नगरी कहे जाने वाले माघ माह में गंगा के घाट पर लगने वाले मेला पर रोक लगाए जाने श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। -अशोक कुमार मैथिल

Related News