इस जगह पर ‘कोरोना वायरस’ बोलने पर हो जाएगी जेल, लोगों में दहशत

img

कोरोना वायरस से दुनियाभर में लाग बचने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, ऐसे में  कुछ देश इससे अभी बचे हुए भी हैं। ऐसे ही एक देश तुर्कमेनिस्तान ने अपने यहां कोराना वायरस शब्द के इस्तेमाल पर ही प्रतिबंध लगा दिया है। इस शब्द का बातचीत या किसी अन्य तरीके से इस्तेमाल करने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेजने की घोषणा कर दी गई है।

आपको बता दें कि दरअसल इस वैश्विक महामारी से बुरी तरह पीड़ित ईरान के पड़ोस में मौजूद होने के बावजूद तुर्कमेनिस्तान में अभी तक अधिकारिक तौर पर कोरोना वायरस के संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इंडिपेंडेंट न्यूज ने तुर्कमेनिस्तान के स्थानीय मीडिया के हवाले से एक रिपोर्ट पेश की है।

गौरतलब है कि इस रिपोर्ट में बताया गया है कि, मध्य एशिया के देश तुर्कमेनिस्तान में ‘कोरोनावायरस’ शब्द को लिखने के लिए इस्तेमाल करने पर और इस बारे में कुछ भी बात करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहां की सरकार ने पुलिस को इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने CORONA को लेकर अचानक लोगों से की बड़ी अपील, बोले- इस चीज का करें सेवन

Related News