कासगंज से लखनऊ के बीच 28 जून से रोजाना चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें

img

लखनऊ॥ रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए कासगंज से लखनऊ के मध्य 05380 स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन 28 जून से और लखनऊ से कासगंज के बीच 05379 स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन 29 जून से अगले आदेश तक रोजाना करेगा। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

railway

रेलवे प्रशासन के अनुसार कोविड आपदा में लखनऊ से कासगंज के बीच बंद की गई एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को अब स्पेशल ट्रेनों के नाम से चलाया जाएगा। कासगंज से लखनऊ के मध्य 05380 स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन 28 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन कासगंज से दोपहर 02:50 बजे रवाना होकर हरौनी, पिपरसंड, अमौसी, मानक नगर के रास्ते लखनऊ जंक्शन रात रात 01:10 बजे पहुंचेगी।

इसी प्रकार से वापसी में लखनऊ जंक्शन से कासगंज के बीच 05379 स्पेशल ट्रेन का संचालन 29 जून से अगले आदेश तक किया जाएगा। लखनऊ जंक्शन से यह स्पेशल ट्रेन सुबह 04:30 बजे चलकर कासगंज रेलवे स्टेशन पर दोपहर 02:40 बजे पहुंचेगी। इन स्पेशल ट्रेनों में अप-डाउन दोनों तरफ जनरल क्लास के 10 कोचों सहित कुल 12 बोगियां लगाई जाएंगी।

लखनऊ-मैलानी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू

रेलवे प्रशासन ने 05086 लखनऊ जंक्शन-मैलानी अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन शुक्रवार सुबह 6:20 बजे से शुरू कर दिया है। मैलानी-लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन (05085) का संचालन अपराह्न 03 बजे से किया जाएगा।

इसी प्रकार से 05087 मैलानी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन शुक्रवार सुबह 6:30 बजे से शुरू कर दिया गया है। जबकि लखनऊ जंक्शन-मैलानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (05088) का संचालन दोपहर 12:50 बजे से शुरू हो जाएगा। इन स्पेशल ट्रेनों में सभी कोच अनारक्षित श्रेणी के होंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

Related News