यात्रियों के लिए खुशखबरी- देहरादून से हावड़ा और मुजफ्फरपुर के लिए लखनऊ होकर चलेगीये स्पेशल ट्रेन!

img

रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए देहरादून से हावड़ा और मुजफ्फरपुर के लिए लखनऊ होते हुए स्पेशल ट्रेन आज से चलाने जा रहा है।

railway platform

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि देहरादून- मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन (04308) 13, 16 और 19 नवम्बर को देहरादून से दोपहर 3:20 बजे चलकर देर रात लखनऊ होते हुए अगली दोपहर दो बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में यह स्पेशल ट्रेन (04307) 14, 17 और 20 नवम्बर को शाम 4:30 बजे मुजफ्फरपुर से चलकर सुबह लखनऊ होते हुए अगली दोपहर 2:25 बजे देहरादून पहुंचेगी। ट्रेन दोनों ओर से हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, सीवान, छपरा और हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

इसी तरह से देहरादून-हावड़ा स्पेशल ट्रेन (04310) 13, 14, 17 और 18 नवम्बर को देहरादून से रात 10:10 बजे चलकर अगली सुबह लखनऊ होते हुए हावड़ा जाएगी। वापसी में हावड़ा देहरादून स्पेशल ट्रेन (04309) 15, 16, 19 और 20 नवम्बर को दोपहर एक बजे हावड़ा से चलकर अगली सुबह लखनऊ से होते हुए शाम 6:05 बजे देहरादून पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि पोरबंदर- मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन (09269) 13 नवम्बर को शाम 4:30 बजे पोरबंदर से चलकर 15 नवम्बर की सुबह 5:50 बजे लखनऊ होते हुये मुजफ्फरपुर जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ से रवाना होकर ट्रेन शाम 6:10 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल ट्रेन (09270) 16 नवम्बर को दोपहर 3:15 बजे चलकर बापूधाम,मोतीहारी, बेतिया और नरकटियागंज के रास्ते 17 नवम्बर सुबह 4:40 बजे लखनऊ होते हुये 18 नवम्बर को दोपहर 3:10 बजे पोरबंदर पहुंचेगी।

 

Related News