यात्रियों की बल्ले-बल्ले, लखनऊ होकर हावड़ा से लालकुआं के बीच 25 जून से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

img

लखनऊ॥ रेलवे महकमा यात्रियों की सुविधा के लिए 02353 हावड़ा-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन लखनऊ होकर 25 जून से अगले आदेश तक करेगा। इसके अलावा हावड़ा-काठगोदाम दैनिक स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 30 जून से किया जाएगा। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

railway

रेलवे महकमा के अनुसार यात्रियों की मांग को देखते हुए 02353 हावड़ा-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 25 जून से अगले आदेश तक किया जाएगा। वापसी में 02354 लालकुआं-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 26 जून से लखनऊ होकर अगले आदेश तक किया जाएगा।

इसी प्रकार से 03019 हावड़ा-काठगोदाम दैनिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 30 जून से और 03020 काठगोदाम-हावड़ा दैनिक स्पेशल ट्रेन का संचालन दो जुलाई से लखनऊ होकर अगले आदेश तक किया जाएगा। इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। यात्री कंफर्म टिकट पर ही सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

छोटे स्टेशनों पर नहीं हो रही यात्रियों की कोविड जांच

राजधानी के चारबाग और लखनऊ जंक्शन जैसे बड़े रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की कोविड जांच की जा रही है,जबकि लखनऊ के सिटी स्टेशन, ऐशबाग, डालीगंज, बादशाह नगर, गोमती नगर, उतरेटिया समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर करोना जांच की कोई व्यवस्था नहीं है। लखनऊ जिला प्रशासन की ओर से छोटे रेलवे स्टेशनों पर कोविड जांच के आदेश दिए गए हैं, लेकिन रेलवे प्रशासन जांच के नाम पर मौन है।

Related News