img

कलान-शाहजहांपुर।।  थाना परौर में तैनात दरोगा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंचे तहसील कलान के तहसीलदार पंकज कुमार ने दरोगा के शव को उतरवाया और पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम हाउस शाहजहांपुर भेज दिया है।वही दरोगा की मौत से पुलिस विभाग में खलबली मच गयी। बताते हैं कि दरोगा वरुण कुमार व्यवहार कुशल व्यक्ति थे।जिसने भी सुना थाना परिसर उन्हें देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई।

थाना परौर में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात वरुण कुमार(34)ने बृहस्पतिवार की देर रात अपने सरकारी आवास पर रस्सी से अपनी गर्दन में फंदा डालकर पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। 

शुक्रवार की सुबह उनका शव कमरे में लटकता मिला।जब इसकी जानकारी थाना प्रभारी सोनी शुक्ला को लगी तो उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंचे कलान के तहसीलदार पंकज कुमार ने दरोगा के शव को फंदे से उतरवाया और पंचनामा भरवाया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु पीएम हाउस शाहजहांपुर भेज दिया है। मजिस्ट्रेट के सामने मृतक दरोगा के सरकारी आवास को सील कर दिया गया।थाना प्रभारी सोनी शुक्ला ने बताया कि दरोगा वरुण कुमार ने आत्महत्या क्यों की ? इसका पता अभी नहीं चल सका। जांच व सीडीआर निकलने के बाद ही घटना के कारण का पता चल पाएगा।उन्होंने कहा कि अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

अपने निजी परिवार में वरुण कुमार के अलावा नहीं था और कोई

ग्राम चौंदाहेड़ी थाना झिंझाना जनपद शामली निवासी स्वर्गीय पुष्पेंद्र सिंह के बेटे वरुण कुमार जनपद शाहजहांपुर के थाना परौर क्षेत्र में उपनिरिक्षक के पद पर तैनात थे।सरकारी आवास में दूसरी मंजिल पर एक कमरे में रहते थे।पिता पुष्पेंद्र सिंह की मौत के बाद उन्हें मृतक आश्रित कोटे से नौकरी मिली थी।वरुण कुमार अविवाहित थे।उनके अपने परिवार में उनके अलावा मां,भाई-बहन कोई नहीं है।वरुण कुमार 2021 बैच के अधिकारी थे। वह जनपद शाहजहांपुर के ही थाना सेहरामऊ दक्षिणी से स्थानांतरित होकर 29 सितंबर को 2022 थाना परौर में आये थे।

सीडीआर से खुलेगा आत्महत्या का राज

मृतक दरोगा के कान में आत्महत्या के समय ब्लूटूथ लगा था।जो शुक्रवार की सुबह उनके लटकते शव में कान में लगा मिला।जिससे प्रतीत होता है कि आत्महत्या करने से पहले या आत्महत्या के समय वरुण कुमार की किसी से बात हुई है।बात करने के दौरान या बात करने के पश्चात ही दरोगा वरुण कुमार ने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया। मृतक के पास से उसका मोबाइल, यूएसबी लीड,पावर बैंक भी मिला।

अवैध संबंधों की चर्चा जोरों पर

मौजूद भीड़ में चर्चा रही कि मृतक दरोगा का प्रेम प्रसंग एक महिला कांस्टेबल से था।बताते हैं कि तीन दिन पहले दरोगा का चार पहिया कार लेकर महिला कांस्टेबल सीखने गई थी।जहां किसी वहां से गाड़ी टच हो गयी। जिसके चलते चार पहिया वाहन की खिड़की डैमेज हो गई।जिस पर दरोगा और महिला कांस्टेबल में कुछ कहा सुनी हो गयी और दोनों के बीच मुटाव लगातार बढ़ता चला गया। हालांकि पुलिस के अधिकारी इस मामले में आधिकारिक तौर पर कुछ बताने से बच रहे हैं।
वहीं इस संबंध में शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेयी ने बताया मामले की जांच की जा रही है। सीडीआर निकलवाई जा रही है। जांचोपरांत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

--Advertisement--