मध्य प्रदेश में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, एक दिन में आए इतने नए मामले

img
भोपाल, 03 अक्टूबर यूपी किरण। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1811 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 33 हजार 918 और कोरोना से मरने वालों की संख्या 2399 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-481, भोपाल-248, जबलपुर-182, ग्वालियर-66, होशंगाबाद-55 के अलावा अन्य जिलों में 50 से कम मरीज मिले हैं।

बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को प्रदेशभर में 24,530 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1811 पॉजिटिव और 22,719 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 138 सेम्पल रिजेक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,32,107 से बढ़कर 1,33,918 हो गई है।

इनमें सबसे अधिक इंदौर में 25,451, भोपाल 18,163, ग्वालियर, 10,810, जबलपुर 10,261, खरगौन 3420, उज्जैन 3035, मुरैना 2610, सागर 2588, शिवपुरी 2229, नरसिंहपुर 2553, धार 2322, नीमच 2052, रतलाम 2050, बड़वानी 1863, बैतूल 1909, विदिशा 1737, रीवा 1770, शहडोल 2039, दमोह 1759, मंदसौर 1576, खंडवा 1554, सीहोर 1644, होशंगाबाद 1880, सतना 1583, राजगढ़ 1328, झाबुआ 1477, देवास 1528, दतिया 1247, रायसेन 1308, छतरपुर 1285, कटनी 1271, छिंदवाड़ा 1468, अलीराजपुर 977, अनूपपुर 1162, भिण्ड 970, शाजापुर 950, श्योपुर 858, बालाघाट 1220, हरदा 968, टीकमगढ़ 839, बुरहानपुर 718, सिवनी 1043, सिंगरौली 911, गुना 778, सीधी 929, पन्ना 695, मंडला 734, अशोकनगर, 499, डिंडौरी 515, उमरिया 646, आगरमालवा 402 और निवाड़ी 334 मरीज शामिल हैं।
राज्य में शनिवार को कोरोना से 27 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के सात, ग्वालियर-सागर के तीन-तीन, जबलपुर-सीहोर के दो-दो और भोपाल, धार, शिवपुरी, दमोह, विदिशा, खंडवा, छिंदवाड़ा, राजगढ़, शाजापुर व सिंगरौली के एक-एक मरीज शामिल हैं।
इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2372 से बढ़कर 2399 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 585, भोपाल 400, उज्जैन 94, बुरहानपुर 25, खंडवा 37, जबलपुर 156, खरगौन 44, ग्वालियर 134, धार 32, मंदसौर 16, नीमच 32, सागर 104, देवास 22, रायसेन 27, होशंगाबाद 39, सतना 28, आगरमालवा 08, झाबुआ 14, अशोकनगर 14, शाजापुर 13, दतिया 17, छिंदवाड़ा 24, सीहोर 36, उमरिया 07, रतलाम 40, बड़वानी 20, मुरैना 23, राजगढ़ 25, श्योपुर 05, टीमकगढ़ 25, रीवा 28, गुना 14, हरदा 15, कटनी 15, सीधी 05, शिवपुरी 23, अलीराजपुर 12, भिंड 07, बैतूल 44, नरसिंहपुर 16, सिवनी 08, सिंगरौली 20, छतरपुर 26, विदिशा 35, दमोह 35, बालाघाट 08, अनूपपुर 09, शहडोल 23, निवाड़ी 01,मंडला 07 और पन्ना के दो व्यक्ति शामिल हैं।

बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 1,11,712 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। इनमें 2101 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 19,807 हैं।

Related News