रायबरेली के न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर में खत्म हुई खेल प्रतियोगिता, बेस्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र सम्मानित

img

रायबरेली/लखनऊ. न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर रायबरेली में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आज बहुत ही भव्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। विद्यालय में सम्पन्न हुई खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन कार्यक्रम में विद्यालय अध्यक्ष इन्द्रेश विक्रम सिंह जी, प्रबन्धक डॉ. शशिकान्त शर्मा, संयुक्त प्रबन्धिका डॉ. रश्मि शर्मा, प्रधानाचार्य एनएसपीएस सलेथू श्री राजीव सिंह, प्रधानाचार्य श्री तारकेश्वर सिंह, हेड मिस्ट्रेस श्रीमती संध्या अग्रवाल जी का बुकें भेंट करके सम्मानित किया गया।

खेल प्रतियोगिताओं में सफल प्रदर्शन करके अपना स्थान बनाने वाले बच्चों को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। खेल प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके विवेकानन्द हाउस विनर रहा और ट्राफी पर अपना कब्जा किया। दूसरे नम्बर पर (रनर) आजाद हाउस रहा। बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां नई सोच से परिपूर्ण एवं मनमोहक रहीं। आज के कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मार्शल आर्ट का भी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला।

कार्यक्रम में विद्यालय अध्यक्ष महोदय जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि परोक्ष या अपरोक्ष रूप से कार्यक्रम में सहयोग करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मचारी प्रशंसनीय हैं। उन्होंने बोलते हुए कहा कि बच्चों में असीम ऊर्जा होती है उन्हें उनकी क्षमताओं का परिचय करवाने की जरूरत है। पढ़ाई करने के साथ-साथ खेलना भी आवश्यक है खेल भी शिक्षा का एक अंग है। खेलने से मन प्रसन्न और तन स्वस्थ रहता है। अन्त में होली की शुभकामनाओं के साथ क्रीड़ाध्वज अवरोहण से कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय शिक्षिका श्रीमती कविता शर्मा एवं साइस्ता सिद्दिकी ने किया।

इस अवसर पर विद्यालय के को-आर्डिनेटर श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव, स्पोर्ट इंचार्ज श्री नितिन सिंह, भावना श्रीवास्तव, प्रमांशु श्रीवास्तव, आर.एस. पाठक, आदित्य मिश्रा, दीपक कुमार गुप्ता, सार्थक शुक्ला व अन्य सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related News