India vs England के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज, दिलीप वेंगसरकर ने कही यह बात

img

नई दिल्ली। आज यानी चार अगस्त को भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। टीम इंडिया को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीते लगभग 14 साल का समय बीत चुका है। साल 2007 में क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की अगुवाई में भारतीय टीम ने साल इंग्लैण्ड को पटखनी दी थी लेकिन उसके बाद से हर दौरे पर भारत को इंग्लैंड ने बुरी तरह से मात दी। हालांकि इस बार मजबूत पेस अटैक के साथ इंग्लैंड पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम के जीतने के काफी आसार नजर आ रहे हैं।

Cricket Team- India vs England

हाल ही में 2007 दौरे पर अपनी कप्तानी में टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले राहुल द्रविड़ का भी मानना है के विराट कोहली की कप्तानी में भारत के पास इस बार इंग्लैण्ड को हराने का शानदार मौका है। राहुल देवीं की इस बाद से पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर सरोकार रखते नजर आ रहे हैं। (India vs England)

उन्होंने कहा कि भारत की टीम पहली बार इतने धाकड़ बॉलिंग अटैक के साथ इंग्लैंड पहुंची है। एक बातचीत में दिलीप वेंगसरकर ने कहा, ‘मैं राहुल द्रविड़ से सहमत हूं। इस बार भारत के बहुत बढ़िया चांस हैं क्योंकि यह पहला मौका है जब हम इतने वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों के साथ इंग्लैंड पहुंचे हैं। (India vs England)

उन्होंने कहा इस बार भरतीय टीम में मोहम्मद शमी, बुमराह, सिराज और ईशांत जैसे टॉप क्लास के गेंदबाज हैं। मुझे लगता है कि यह वास्तव में भारत का बेस्ट चांस है।’ गौरतलब है कि बीते कुछ समय पहले भारत और इंग्लैंड (India vs England) टेस्ट सीरीज पर बात करते हुए द्रविड़ ने कहा था, ‘मुझे ऐसा लगता है कि इस समय भारत के पास सर्वश्रेष्ठ मौका है। उनकी (इंग्लैंड) गेंदबाजी को लेकर कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। इंग्लैंड जैसा भी गेंदबाजी आक्रमण विशेषकर तेज गेंदबाजी अटैक को उतारेगा वह शानदार होगा। उनके पास कई विकल्प हैं लेकिन यदि आप उनके टॉप छह या सात बल्लेबाजों पर गौर करो तो आप वास्तव में एक विश्वस्तरीय बल्लेबाज के बारे में सोचोगे और वह जो रूट हैं।’

Shweta Tiwari ने बिना जिम गये घटाया इतने किलो वज़न, फिटनेस देख आप भी रह जायेंगे दंग

Related News