SP की अपील: ऐसी लड़कियों को शिकार बना रहे साइबर ठग, सावधान रहे, 1930 पर दर्ज कराएं शिकायत

img

नोएडा। उत्तर प्रदेश के साइबर अपराध के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने अब आज जनता से कहा हैं कि वे ‘साइबर दूल्हों’ से सावधान रहें। एसपी का कहना है कि डिजिटल प्लेटफ़र्म पर कुछ लोग अपनी फर्जी प्रोफाइल बना अविवाहित युवतियों और अकेले रहने वाली महिलाओं को शादी का झांसा देखा प्रेमजाल में फंसकर उनसे मोटी रकम वसूल रहे हैं और प्रोफ़ाइल बंद करके गायब हो जा रहे हैं। उन्होंने बताया के अब तक इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।

cyber fraud

एसपी कि मुताबिक यूपी साइबर क्राइम पुलिस इस तरह के दर्जनों मामलों का खुलासा कर चुकी है। इनमें नाइजीरियन या अन्य कोई शादीशुदा इंसान अपने सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल पर किसी सुंदर व्यक्ति की तस्वीर लगता हैं और खुद को सिंगल बताकर युवतियों को अपने जाल में फंसा लेता है। भरोसे में लेने के बाद ये लोग कीमती गिफ्ट हवाई अड्डे पर जब्त किए जाने, बीमारी या फिर सड़क दुर्घटना आदि का बहाना बनाकर युवती और उसके परिजन से मोटी रकम वसूल कर रफूचक्कर हो जाते हैं।

एसपी ने बताया कि ये अधिकतर ऐसी युवतियों को अपने चंगुल में फंसाते हैं जिन्होंने अधिक उम्र होने पर भी शादी नहीं की और अब जब वे शादी करना चाह रही हैं तो तमाम तरह की अड़चन आ रही है या फिर वे युवतियां जो शादी करके विदेश में बसने का सपना देख रही होती हैं। उन्होंने कहा कि यदि आप भी अपने परिवार के किसी सदस्य की शादी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन विज्ञापन देख रहे हैं, तो थोड़ा सतर्क होकर देखें।

साइबर ठग अब शादी के नाम पर भी ठगी करने लगे हैं। उन्होंने ने कहा कि साइबर अपराध का शिकार होने पर तत्काल 1930 पर संपर्क करें और शिकायत दर्ज कराएं। उत्तर प्रदेश में कुल 18 साइबर थाने खोले गए हैं और पीड़ितों की मदद के लिए लखनऊ मुख्यालय में 48 विशेषज्ञ लोगों की टीम भी गठित की गई है।

Related News