Sri Lanka Economic Crisis: हिंसक भीड़ ने घेरा राष्ट्रपति का घर, आवास छोड़कर भागे राजपक्षे

img

कोलंबो। भारत के पडोसी श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि एक बार फिर से यहां की जनता का गुस्सा फुट पड़ा है। देशभर में तेल और बाकी जरूरत के सामान की कमी के बीच लोग एक बार फिर सड़कों पर उतर आये हैं और राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग करते हुए आज शनिवार को उनके आवास का घेराव किया। बताया जा रहा है ये प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति के घर में घुसने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच मौका पाकर राजपक्षे अपना आवास छोड़कर भाग गए हैं।

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति आवास के परिसर तक घुस आए थे। तभी सुरक्षाबलों ने राष्ट्रपति को आवास से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। श्रीलंका के एक टेलीविजन चैनल की तरफ से जारी फुटेज में भीड़ को राष्ट्रपति आवास के भीतर घुसते भी देखा जा सकता है। वहीं सुरक्षाबल पानी की बौछारों और आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर-बितर करने के प्रयास में भी लगे रहे। प्रदर्शन के दौरान करीब 30 से अधिक लोग घायल हो गए।

गौरतलब है कि श्रीलंका पिछले कई महीनों से आर्थिक संकट की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। देश भर में खाने से लेकर ईंधन तक का संकट पैदा हो गया है। घरों में बिजली तक सिर्फ कुछ ही घंटों के लिए आ रही है। श्रीलंका के लगातार घटते विदेशी मुद्रा भंडार के चलते वह मेडिकल से जुड़े जरूरी सामान तक का आयत नहीं कर पा रहा है।

Related News