job-SSC Police 2022: रोजगार का सुनहरा अवसर, पुलिस कांस्टबल व हेड कांस्टेबल की होंगी नई भर्ती बंपर भर्तियां

img

SSC Delhi Police Constable Notification 2022 नई दिल्ली : रोजगार की आस लगाए बैठे युवाओ के लिए खुशखबरी है। आपको बतादें कि, कर्मचारी चयन आयोग SSC ने दिल्ली पुलिस Delhi Police में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल की बंपर भर्ती निकाली है। दिल्ली पुलिस में constable कांस्टेबल (ड्राइवर) और हेड कांस्टेबल (असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर (एडब्ल्यूओ)/टेली प्रिंटर ऑपरेटर (टीपीओ) में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से शुरू कर दिए हैं।

police bharti

आपको बता दें कि, दोनों भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई तक किए जा सकते हैं। ऑनलाइन चालान 30 जुलाई तक जमा होंगे। आवेदन पत्र में संशोधन और उसका शुल्क जमा करने के लिए दो अगस्त को वेबसाइट खुलेगी। दोनों भर्तियों की परीक्षा अक्तूबर में होगी।

ड्राइवर driver के लिए भी है 1411 पद

कांस्टेबल (ड्राइवर) के 1411 पद संभावित हैं जिनमें से 141 पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित है। इससे पहले एसएससी दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर चुका है। इसकी परीक्षा भी अक्टूबर माह में कराई जाएगी।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास मांगी गई है। इसके अलावा हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस भी मांगा गया है। आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम सीमा 30 वर्ष रखी गई है। ओबीसी वर्ग को आयु की अधिकतम सीमा में 3 वर्ष, एससी व एसटी को 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

इसके अलावा दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल असिस्टेंट वायरलैस ऑपरेटर व टेली प्रिंटर ऑपरेटर (एडब्ल्यूओ/टीपीओ) की वैकेंसी के लिए 18 से 27 वर्ष की आयु सीमा रखी जा सकती है। शैक्षणिक योग्यता साइंस व मैथ्स विषयों के साथ 12वीं पास या मैकेनिक कम ऑपरेटर इलेक्ट्रिक कम्युनिकेशन सिस्टम में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट रखी गई है।

Chicken Pasta Recipe : क्या आप अपने वीकेंड को घर बैठे बनाना चाहतें हैं खास तो बनाये ये लाजवाब टेस्टी रेस्पी

 

Related News