बीती रात्रि औद्योगिक नगरी सिडकुल थाना क्षेत्र में स्थित एक कारखाने में भयंकर आग लग गयी। आग की लपेट उठती देखकर कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। तीन दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। जानकारी होने पर अग्निशमन विभाग की सात से ज्यादा गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची।
मामला बीते रात्रि लगभग दस बजे का है। जब पंखे और इनके पुर्जे बनाने वाली कंपनी केकेजी में संदिग्ध हालातों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप लेने लगी। तत्पश्चात, पुलिस कंट्रोल रूम और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। जानकारी होते ही सिडकुल से तीन गाड़ियां आनन फानन मौके पर पहुंची। इसके बाद मायापुर से भी तीन गाड़ियां मौके पर बुला ली र्गइं। थाने से सटी कंपनी में फौरन पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई और दमकल कर्मचारियों की टीम में आग बुझाने में लग गई।
रात्रि 12 बजे तक फायर ब्रिगेड के बचाव दल ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने बताया कि आग ने विकराल रूप धारण किया हुआ था। आग लगने से केवल कंपनी को क्षति पहुंची है। कोई भी कर्मचारी भीतर नहीं फंसा था।
--Advertisement--