img

देशभर में इस वक्त मूवी आदि पुरुष को लेकर बवाल मचा हुआ है। फिल्म को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। रिलीज के बाद से लोग जमकर फिल्म के कॉस्ट्यूम से लेकर डाइलॉग तक को लेकर निशाना साध रहे हैं।

इसी बीच मूवी को लेकर चल रहे स्वाद का हर्जाना अब सभी हिंदी फिल्मों को भुगतना पड रहा है। जी हां दरअसल आदिपुरुष में इस्तेमाल हुए डायलॉग्स के चलते अब नेपाल में सभी हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग पर बैन लगा दिया गया है। यहाँ तक की इसे लेकर अब मेकर्स फॅार लिखकर माफी मांगी है।

जानकारी के मुताबिक, टी सीरीज ने काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर बाल इंदर शाह और नेपाल फिल्म डिवलप मिंट बोर्ड को लेटर लिखा है। लेटर में टी सीरीज की तरफ से माफी मांगने के साथ साथ ये अपील भी की गई है कि नेपाल फिल्म डिवलप मिंट बोर्ड इसे एक कला की तरह देखे।

साथ ही काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर बाल इंदर शाह और नेपाल के फिल्म विकास बोर्ड को लिखे लेटर में टी सीरीज ने लिखा है कि आदरणीय सर अगर हमने नेपाल के लोगों की भावना को किसी भी तरह से ठेस पहुंचाई है तो सबसे पहले हम इसके लिए माफी चाहते हैं। ऐसा किसी के लिए किसी भी तरह की असहमति पैदा करने के लिए जानबूझकर नहीं किया गया था।

इसलिए बैन की गई थी फिल्म

आपको बता दें कि आदिपुरुष में सीता के किरदार को भारत की बेटी के तौर पर दिखाया गया है। जबकि धर्मग्रंथों के मुताबिक सीता का जन्म नेपाल के जनकपुर में हुआ था। वही फिल्म के डायलॉग पर हुए विवाद के बाद उन्नीस जून को नेपाल में आदिपुरुष के साथ साथ सभी हिंदी फिल्मों पर बैन लगा दिया गया है।

 

--Advertisement--