भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को तगड़ा झटका, 3 हजार रुपए तक बढ़ेगा लॉकर चार्ज

img

नई दिल्ली॥ भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई ने लॉकर चार्जेज में 3 हजार रुपए तक की बढ़ोत्तरी करने जा रहा है। नए चार्ज 31 मार्च से लागू होंगे। बैंक के सर्कुलर के अनुसार, 12 बार लॉकर विजिट मुफ्त होगा। इसके बाद प्रति विजिट 100 रुपए + जी एस टी वसूला जाएगा।

बैंक के सर्रकुलर के अनुसार, लॉकर के किराए मेट्रो सिटी, शहरी, अर्धशहरी और ग्रामीण इलाकों के जनसंख्या के आधार पर होगा। वहीं लॉकर के आकार की बात करें तो भारतीय स्टेट बैंक स्मॉल, मीडियम, लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज हर तरह के आकार वाले लॉकर के किराए को बढ़ा रहा है।

यदि आप भारतीय स्टेट बैंक में अपना स्मॉल या मीडियम साइज का लॉकर खुलवाने जाते हैं तो आपको 500 रुपए वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क के तौर पर देना होता है। जबकि लार्ज साइज के लॉकर के लिए ये चार्ज एक हजार रुपए होता है, इसमें जी एस टी शुल्क अलग से होता है। भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को बकायदा इस बात की सूचना दी है।

साथ ही भारतीय स्टेट बैंक ने इसके लिए सर्कुलर भी जारी कर दिया है। आपको बता दें कि RBI के नियमों के अनुसार, यदि कोई ग्राहक एक साल में कम से कम एक बार भी अपना लॉकर नहीं खोलते हैं, तो बैंक आपके लॉकर को खोलने की आज्ञा होती है। ऐसा करने से पहले बैंक आपको नोटिस भेजता है। नोटिस मिलने के बाद भी यदि आप बैंक जाकर अपना लॉकर नही खोलते तो ऐसे में बैंक अगली बार का चार्ज भी इसपर प्लस करता है।

पढ़िए- दिल्ली हिंसा के बीच प्रदर्शनकारी महिलाओं ने की बड़ी घोषणा, कह दी इतनी बड़ी बात

Related News