ये राज्य बना भारतीय सेना के जवानों का काल, कोविड-19 से संक्रमित 116 में निकले 102 BSF के जवान

img

नई दिल्ली॥ पूर्वोत्तर हिंदुस्तान का राज्य त्रिपुरा राज्य भी अब कोविड-19 के संकट से जूझ रहा है। इस राज्य में त्रिपुरा में कल ही वायरस के 30 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 100 से ज्यादा हो गई। त्रिपुरा में शुक्रवार को एक दिन में सबसे अधिक कोविड-19 से संक्रमित रोगियों की पुष्टि हुई। अंबस्सा में तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की 86वीं बटालियन के 25 जवान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए।

Indian army

वहीं, अंबस्सा में तैनात 138वीं बटालिन के एक जवान के परिवार के 4 सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव निकले। इसके अलावा एक ट्रक चालक जो राज्य के बाहर से आया था, उसे क्वारनटीन में रखा गया था। उस चालक की भी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ ही शुक्रवार को कोरोना के 30 मामलों की पुष्टि हुई।

बीते एक हफ्ते में BSF की दो बटालियन से 113 कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 102 जवान हैं। अब त्रिपुरा में कोविड-19 के कुल मामले 116 हो गए हैं। इनमें से 2 संक्रमित मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं, राज्य में अभी भी 114 एक्टिव मरीज हैं। राज्य में BSF से कोरोना संक्रमण के 97 प्रतिशत मामले हैं।

राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कोविड-19 संक्रमित रोगियों के लिए बेड की संख्या बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा, हमने अगरतला के भगत सिंह यूथ हॉस्टल को 300 बेड वाला कोरोना ट्रीटमेंट सेंटर में बदलने का फैसला किया है और यह जीबी अस्पताल की देखरेख में रहेगा। अगरतला में कोविड-19 के उपचार के लिए 410 बेड हैं, जिसमें जीबी अस्पताल के 80 बेड, आईजीएम के 30 बेड और भगत सिंह हॉस्टल के 300 बेड शामिल हैं।

पढि़ए-चीन में आया बड़ा संकट, करोड़ों लोग अब कोरोना से नहीं बल्कि इससे मरेंगे

सूत्र से मिली खबर के अनुसार, BSF के एक सीनियर अधिकारी ने फोर्स में उत्पन्न हालात को लेकर मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब से मुलाकात की। वहीं, सीएम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी राज्य के हालात के बारे में सूचना दी है।

Related News