प्रदेश BJP अध्यक्ष बोले- सत्ता में आए तो बंगाल में यूपी स्टाइल में खत्म करेंगे जंगलराज

img

नई दिल्ली॥ BJP की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने इशारे इशारे में कहा है कि बंगाल में भी BJP की सरकार बनने के बाद गैंगस्टरों का एनकाउंटर होगा। यूपी में कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर हैं।

bjp

सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने फर्जी एनकाउंटर करने वालों की हत्या कर दी है। ममता कैबिनेट में अल्पसंख्यक मंत्री फिरहाद हकीम ने विकास दुबे की तुलना आतंकियों से की है और उत्तर प्रदेश पुलिस को अपराधी करार दिया है। इसी पर शनिवार सुबह दिलीप घोष ने पलटवार किया है।

इको पार्क में वह मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे थे। इस दौरान मेदनीपुर के सांसद घोष ने मीडिया से कहा कि जिनकी कमर में दम नहीं है वे एनकाउंटर के बारे में क्या बात करेंगे? उन्होंने कहा कि जो एनकाउंटर को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं उनके पास एनकाउंटर करने की क्षमता है क्या? वे (तृणमूल कांग्रेस) केवल विपक्षी नेताओं पर गोली चला सकते हैं। BJP शासन में रहेगी तो क्या हो सकता है यह उत्तर प्रदेश में दिखा दिया है।

पश्चिम बंगाल की लगातार गिरती कानून व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने कटाक्ष किया। दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में गुंडाराज है। यहां कानून व्यवस्था है ही नहीं। कानून व्यवस्था क्या होती है, अगर यह समझना है तो BJP के शासन वाले राज्यों में जाकर देखनी चाहिए। भाजपा जब बंगाल में सरकार में आएगी तो दिखा देगी कि जंगलराज को कैसे खत्म किया जाता है।

Related News