ऑस्ट्रेलिया पर बरसे स्टीव स्मिथ के कोच, कहा- अगर स्मिथ भारत देश में होता तो…

img

नई दिल्ली ।। जैसा कि आप सभी जानते है स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया टीम के महान क्रिकेटर है जिन्होंने अभी हाल ही में खेली गई ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज में सबसे दमदार प्रदर्शन किया था जिसके चलते उनको ‘मैन ऑफ द सीरीज’ भी चुना गया था। यह सीरीज इन दोनों टीमों के मध्य 2-2 से बराबर रही थी।

लेकिन स्टीव स्मिथ ने इस सीरीज के 4 मैचों की 7 पारियों में 774 रन बनाए थे जिसके चलते उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए थे। लेकिन स्मिथ के शुरुआती कोच में से एक ट्रेंट वुडहिल ने गैरपारंपरिक शैली को स्वीकार करने में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की हिचकिचाहट पर बिल्कुल खेद जताया है।

पढि़ए-इस गेंदबाज को माना गया था टीम इंडिया का शोएब अख्तर, लेकिन इस अनहोनी से बर्बाद हो रहा है करियर

आपको बता दें उन्होंने अपने दिग्गज शिष्य की विशिष्टता को ध्यान में रखते हुए कहा है कि अगर वो भारत में होते तो इसे जरूर स्वीकार किया जाता। जहां नतीजे निकलने पर ध्यान दिया जाता है। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने ट्रेंट वुडहिल के हवाले से कहा है कि अगर स्मिथ भारत देश में होता तो उनकी तकनीक और बल्लेबाजी से जुड़ी हर रणनीति को स्वीकार किया जाता।

उन्होंने कहा- कि हमने देखा है कि सुनील गावस्कर, रोहित शर्मा, सौरव गांगुली, विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग इन सभी की तकनीक काफी विशिष्ट थी जिसे भारत में काफी महत्वता का दी गई। लेकिन स्टीव स्मिथ की तकनीक को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में महत्वता नहीं दी जा रही है जिस पर उन्होंने खेद जताया है।

फोटो- फाइल

Related News