कुशीनगर की यूपी-बिहार सीमा पर एसटीएफ कर रही ये स्पेशल ऑपरेशन, शुक्रवार को…

img

कुशीनगर, 11 जुलाई:  कुशीनगर के सटे बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व में नक्सलियों की तलाश में बिहार एसटीएफ का सर्च ऑपरेशन शनिवार को भी जारी रहा। यहां एसटीएफ ने शुक्रवार को चार नक्सलियों के लौकरिया थाना के चरपनिया दोन के पास मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया।

पुलिस के अनुसार मौके से तीन एसएलआर तथा एक एके 56 सहित चार अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में एसटीएफ के एक जवान के घायल होने की बात कही जा रही है। बगहा एएसपी अभियान धमेंद्र कुमार झा तथा एसएसबी कमांडेंट ने बताया कि लौकरिया थाना इलाके के चरपनिया दोन के पास यह मुठभेड़ हुई है।

वहीँ इसमें नक्सली जोनल कमांड़र विपुल, छोटे उर्फ सोनू, अमरदेव तथा किरण उर्फ दीपक मारे गये हैं। मुठभेड़ में एसएसबी जवान ऋतुराज घायल हो गया। उसको इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया है। यूपी व बिहार का यह सीमावर्ती क्षेत्र पहले संयुक्त रूप से दस्यु गिरोहों (जंगल पार्टी) के आतंक से ग्रसित था। 90 के दशक तक दस्यु गिरोहों की मर्जी के बिना उनके प्रभाव वाले क्षेत्र में लोग शादी ब्याह, मांगलिक कार्य, गृह निर्माण, खेती बारी तक नहीं कर पाते थे।

बाद में यूपी—बिहार की सरकारों ने पुल, सड़क आदि बनाकर क्षेत्र में पहुंच आसान की और दस्युओं का सामना किया। अब इस क्षेत्र में चार नक्सलियों के मारे जाने और आधुनिक असलहे की बरामदगी से लोग दहशतजदा हैं। बगहा एसपी राजीव रंजन ने बताया कि अभी भी ऑपरेशन चल रहा है। लगातार बारिश होने से जंगल क्षेत्र में सर्च अभियान में कुछ समस्या हो रही है।

Related News