अमेरिका में बजा कटरी क्षेत्र का डंक, कड़े परिश्रम के बाद किसी को मिली इतनी बड़ी उपलब्धि

img

शाहजहांपुर। सेंट्रल बार एसोसिएशन शाहजहांपुर के निवर्तमान अध्यक्ष कलान-मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम जंगल बेहटा निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता पंडित आलोक द्विवेदी एडवोकेट के पुत्र प्रधुमन्य द्विवेदी जिन्होंने अमेरिका के शिकागो के इलियास प्रांत पश्चिम मध्य में स्थित सबसे बड़ा शहर 30 लाख आबादी वाले शिकागो के विश्वविद्यालय से परास्नातक की डिग्री मास्टर आफ पब्लिक में अच्छे अंको से प्राप्त की है। इस उपलब्धि का श्रेय प्रधुमन्य अपने मां-बाप एवं बाबा सहित अपने गुरुजनों को देते हैं।

कटरी क्षेत्र के कलान -मिर्जापुर के अति पिछड़े ग्राम पंचायत जंगल बेटा में जन्मे राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित इनके दादा और सेंट्रल बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता पंडित आलोक द्विवेदी (एडवोकेट)के पुत्र ने अमेरिका के शिकागो में कटरी का डंका बजाया और मास्टर की डिग्री प्राप्त की। इनकी इस उपलब्धि से कटरी क्षेत्र में हर्ष का विषय है और सभी प्रधुमन्य द्विवेदी की इस बड़ी उपलब्धि की भूर-भूर प्रशंसा कर रहे हैं!

प्रधुमन्य द्विवेदी ने कहा कि मैं राष्ट्र सेवा के लिए कार्य करूंगा आगे हमारे जनपद सहित मेरी जन्मभूमि कलान-मिर्जापुर क्षेत्र के किसी भी छात्र/ छात्राओं को मेरे गाइडेंस की जब कभी भी आवश्यकता पड़ेगी मैं हर समय उपलब्ध रहूंगा फिजिकली एवं अपने मोबाइल नंबर पर उन्होंने आगे शहीदों की नगरी शाहजहांपुर के छात्र-छात्राओं एवं अपने कटरी क्षेत्र कलान मिर्जापुर के छात्रों से कहा कि वह भी आगे बढ़े और अपने-अपने क्षेत्रों एवं मां बाप का नाम रोशन करें मेरी जिस किसी को आवश्यकता पड़ेगी मैं हमेशा उनके लिए उपलब्ध रहा हूं और रहूंगा !

इस मौके पर अखिल भारतीय जन विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन के सयुक्त सचिव( प्रशासन) युवा नेता कुंवर मुनीश सिंह परिहार(एडवोकेट) ने कहा कि अखिल भारतीय जन विकास मंच के द्वारा जल्द ही प्रधुमन्य का नागरिक अभिनंदन एवं सम्मानित किया जाएगा!

Related News