सिस्टम इतना बुरा हैंग हुआ है कि लग्जरी लाइफ जीने वाले यूट्यूबर एल्विश यादव अब जेल में करवटें ले रहा है। सांप का जहर बेचने के इल्जाम में एल्विश को 17 मार्च को अरेस्ट किया गया और नोएडा के लुक्सर जेल में भेजा गया।
जेल प्रशासन के मुताबिक जेल में एल्विश की पहली रात करवट लेते गुजरी। लुक्सर जेल में रातभर वो परेशान रहा। उस पर जेल प्रशासन की लगातार नजर रही। रविवार की रात फर्श पर कंबल बिछाकर सोया। इस दौरान एल्विश काफी परेशान भी दिखे। रात में रोटी खाई और सुबह केवल चाय पी।
जेल मैनुअल के मुताबिक एल्विश के पिता समेत तीन लोगों ने मुलाकात की। 18 मार्च को एल्विश की जमानत के लिए उसके वकीलों ने तैयारियां शुरू कर दी, लेकिन अब तक उसे जमानत नहीं मिली है। जमानत मिलना भी मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि वकीलों की हड़ताल की वजह से 19 मार्च को भी मामले की सुनवाई नहीं हो सकी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें नोएडा के लुक्सर जेल के क्वारंटीन बैरक में रखा गया। शुरुआती दिनों में बंदी को क्वारंटीन बैरक में रखा जाता है। इसके बाद उसकी सुरक्षा और उसके अपराध को ध्यान में रखते हुए नियमित बैरक में भेजा जाता है। फिलहाल एल्विश की रात क्वारंटीन बैरक में करवटें बदलती बीती। जहां उसे तीन कंबल दिए गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 मार्च यानी कि रविवार को एल्विश को समय पर खाना दिया गया। उसने पूरा खाना नहीं खाया। 18 मार्च यानी सोमवार सुबह उसे चाय नाश्ता उपलब्ध कराया गया, लेकिन उसने केवल चाय पी। जेल प्रशासन के मुताबिक एल्विश यादव इस दौरान काफी मायूस नजर आए। जेल प्रशासन लगातार उनसे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी लेते रहे। हालांकि उसने कोई अपनी बीमारी नहीं बताई।
--Advertisement--