स्टेशन पर ट्रेन रोककर ड्राइवर ने गाड़ी ले जाने से किया मना, कारण जानकर हिल जाएंगे आप

img

उत्तर प्रदेश॥ बालामऊ पैसेंजर ट्रेन के चालक ने नींद पूरी न होने के कारण ट्रेन लेने से साफ मना कर दिया है। जिससे सभी पैसिंजर को परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार, बीस जनवरी को बालमऊ पैसेंजर शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर रात्रि लगभग साढ़े तीन बजे पहुंची।

Indian Railway- Indian Railways Info

जानकारी के तहत, बालामऊ से रेलगाड़ी लाने वाले ड्राइवर को सवेरे फिर बालमऊ ट्रेन से रवाना होना था, मगर रात्रि में देर से आने के कारण चालक को नींद नहीं आई, इसलिए उसने शुक्रवार की सवेरे रेलगाड़ी चलाने से मना कर दिया।

ड्राइवर कहा कि जब उनकी नींद पूरी होगी तभी वह ट्रेन से लेकर जाएगा। रेलगाड़ी को सवेरे सात बजे शाहजहांपुर के लिए रवाना होना था, मगर रेलगाड़ी साढ़े नौ बजे तक स्टेशन पर रुकी रही. जिससे यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जब ड्राइवर की नींद पूरी हो गई तो वह रोजा से शाहजहांपुर तक ट्रेन लेकर पहुंचा और यहां से रोजा ले गया। रोजा का एक अन्य ड्राइवर ट्रेन को बलामऊ ले गया।

मामले में स्टेशन मास्टर ने बताया कि बालामऊ से लोको पायलट यह रेलगाड़ी लेकर रोजा आए। रोजा में रात्रि विश्राम के बाद सवेरे यही लोको पायलट रेलगाड़ी को वापस लेकर जाता है। रात को नींद ना पूरी होने के चलते लोको पायलट ने सवेरे रेलगाड़ी ले जाने से मना कर दिया था, जब उसकी नींद पूरी हो गई तब वह पैसेंजर लेकर गया।

Related News