Muslim Population: अब अल्पसंख्यक नहीं रहे मुसलमान, 46 जिलों का डेटा देकर बताई मुस्लिमों की जनसंख्या: BJP नेता

img

Muslim Population in UP/ लखनऊ: इन दिनों मुस्लिम जनसंख्या को लेकर तीखे प्रहार किये जा रहे है। आपको बतादें की, उत्तर प्रदेश में मुस्लिम जनसंख्या को लेकर बीजेपी के नेता सिमरनजीत सिंह ने सीएम योगी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि मुस्लिम अब माइनॉरिटी नहीं रहे। उनकी जनसंख्या 20 प्रतिशत हो गई है। इसी के साथ वह दूसरे बहुसंख्यक बन गए हैं।

उत्तर प्रदेश में बीजेपी क्षेत्रीय सह संयोजक सिमरनजीत सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिख मुसलमानों को लेकर एक बात कही है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि मुसलमान अब अल्पसंख्यक नहीं रहे, अब वह द्वितीय बहुसंख्यक हो गए हैं। साथ ही आपको बताते चलें की, पत्र में ‘अल्पसंख्यक’ शब्द को परिभाषित किया है।

उन्होंने पत्र में अल्पसंख्यक की परिभाषा देते हुए लिखा है, “अल्प संख्यक एक ऐसा समुदाय है, जिसका आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक रूप से कोई प्रभाव न हो और जिसकी आबादी नगण्य हो।

” हालांकि, आज देश और प्रदेश के कई जिलों में जिस समुदाय की संख्या 20 प्रतिशत से भी ज्यादा है, उनके प्रतिनिधि तथाकथित अल्पसंख्यक समुदाय को (जो द्वितीय बहुसंख्यक हैं) सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। वहीं, असल में अल्प संख्यक, जिनकी जनसंख्या नगण्य है (0.01 से 2 प्रतिशत तक), वह सभी सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं।

इनके लिए बनाया गया था अल्पसंख्यक आयोग

बीजेपी क्षेत्रीय सह संयोजक ने लिखा कि अल्पसंख्यक आयोग का गठन ऐसे अल्प संख्यकों के हितों की रक्षा करना है, जिनकी जनसंख्या नगण्य हो। जिनके वोटा का जीत या हार पर कोई प्रभाव न हो, जो अपने वोट के बल पर अपना प्रतिनिधि विधान/लोक सभा भेजने में अक्षम हों। ऐसे समाज के हितों की रक्षा के लिए अल्प संख्यक आयोग का गठन किया गया था।

सिमरनजीत ने आगे लिखा, “लेकिन, विडंबना देखिए कि जो वर्ग द्वितीय बहुसंख्यक है और अपने वोट के बल पर कई विधानसभाओं के निर्णय प्रभावित करने की क्षमता रखता है, उस वर्ग को अल्पसंख्यक बताकर हमेशा उनका प्रतिनिधित्व किया जाता है। उनका कहना है कि यह न्यायसंगत नहीं है।”

46 जिलों का डेटा देकर बताई मुसलमानों की जनसंख्या

सिमरनजीत सिंह ने अपने पत्र में जिलेवार मुसलमानों की जनसंख्या प्रतिशत भी लिखी है, ताकि यह बता सकें कि अब वह माइनॉरिटी नहीं हैं। साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘सूचकांक 2011 के आधार पर उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में तथाकथित अल्पसंख्यक या द्वितीय बहुसंख्यकों की जनसंख्या का प्रतिशत…’ इस लिस्ट में संभल, रामपुर, बिजनौर, सहारनपुर, चंदौसी, प्रयागराज, बांदा, बाराबंकी, लखनऊ समेत 46 जिले शामिल हैं।

Health Alert: ज्यादा सोने से होती हैं ये जानलेवा बीमारियां, सतर्क हो जाएं

Skin Tips: चेहरा हो जाएगा दूध जैसा चमकदार, एक दिन लगा लें बस यह एक चीज

Related News