अजीबोगरीब कानून ! अगर कुत्ते को मॉर्निंग वॉक नहीं करवाया तो लग सकता है तगड़ा जुर्माना

img

इस दुनिया में इंसान ही नहीं जानवरों के लिए भी कानून बनाये गए है। आपने देखा होगा आजकल कुत्ते पालने का शौक हर किसी को होता है। लोग सुबह-शाम लोग अपने कुत्ते को लेकर बाहर टहलने निकल जाते हैं। हालांकि समय की कमी के चलते कुछ लोग ऐसा नहीं भी कर पाते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में कुत्तों को लेकर एक बेहद ही अजीबोगरीब कानून बनाया गया है।

कैनबरा में बने इस कानून के तहत अब पालतू कुत्ते को दिन में कम से कम एक बार बाहर घुमाने ले जाना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर इस नियम का उल्लंघन करते कोई पकड़ा जाता है तो उसपर 4000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी करीब एक लाख 91 हजार रुपये का भारी दंड लगाया जाता है।

यहां की सरकार ने एनिमल वेलफेयर लेजिशलेशन एमेंडमेंट बिल लागू किया। इस बिल में जानवरों के कल्याण को लेकर सख्त नियमों का प्रावधान किया गया है। इसके तहत अगर कुत्ते का मालिक उसके खाने का, रहने का और पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं करता है तो उसपर तुरंत जुर्माना लगाया जाएगा।

 

Related News