अजब-गजब : मात्र इतनी उम्र में बन गयी 11 बच्चों की मां, अब 12 वें की कर रही है प्लानिंग

img

आमतौर पर लोग दो से ज्यादा बच्चे नहीं पैदा करना चाहते क्योंकि बच्चों को पाल पोस कर बड़ा करना बेहद जिम्मेदारी भरा काम होता है। वहीं 21वीं सदी में तो अभिभावक केवल एक बच्चा ही पैदा कर रहे हैं क्योंकि इस महंगाई के जमाने में एक से ज्यादा बच्चों की परवरिश करना भी आसान नहीं है। अधिक बच्चों को पैदा करने से ना केवल परिवार बड़ा होता है बल्कि परिवार का खर्च चलाना भी मुश्किल हो जाता है।

AMERICA

वहीं अमेरिका के मैक्सिको में रहने वाली एक महिला ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए मात्र 37 साल की उम्र में ही 11 बच्चों को जन्म दे दिया है और अब 12वां की भी तैयारी कर रही है। महिला ने अपनी बारहवीं प्रेगनेंसी के बाद इतनी बार मां बनने के पीछे की असली वजह बताई है।

महिला ने बताया कि उसने कुछ वर्षों में हर साल लगभग 1 बच्चे को जन्म दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मैक्सिको में रहने वाली 37 वर्षीय महिला कोर्टनी कहती है कि ‘मैंने प्रेगनेंसी के दौरान हमेशा अच्छा महसूस किया, मुझे कमजोरी भी नहीं हुई साथ ही दर्द भी नहीं होता है। यह हर किसी के लिए अलग होता है, लेकिन मेरा शरीर प्रेगनेंसी को बहुत अच्छी तरह सह लेता है।

कोर्टनी ने आगे कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो हमारे इतने सारे बच्चे नहीं होते। उन्होंने बताया कि हालांकि बड़ी फैमिली होने की वजह से उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। परेशानियों का जिक्र करते हुए कोर्टनी कहती हैं कि हम कहीं भी जाते हैं तो बहुत भीड़ हो जाती है। हमें आने जाने के लिए भी 15 यात्रियों वाली वैन या ट्रेवलर की जरूरत पड़ती है।

वह कहती हैं कि पिछली बार जब हम छुट्टी पर गए थे तो हमने एक घर किराए पर लिया था क्योंकि होटल में हमें कईं कमरे लेने पड़ते। हमारे खुद के घर में 7 बेडरूम और चार बाथरूम होने के बावजूद हमारा घर छोटा पड़ रहा है। फिलहाल दोनों कपल के 6 बेटे और पांच बेटियां हैं दोनों चाहते हैं कि अगला बच्चा बेटी के रूप में हो जिससे उनके छह बेटे और 6 बेटियां हो जाएंगे।

अगर आप सोच रहे हैं कि कोर्ट ने केवल ऐसी अकेली महिला हैं जिन्होंने इतने सारे बच्चों को जन्म दिया है तो आप गलत हैं। हां यह हो सकता है कि इस सदी में 37 की उम्र में 11 बच्चों को जन्म देने वाली वह अकेली महिला हो‌। लेकिन इससे पहले करीब 100 महिलाएं हैं ऐसी हैं जिन्होंने 20 से ज्यादा बच्चों को जन्म दिया है।

Related News