अजब : ऐसी अनोखी जगह जहां यमराज का आना है मना, लोगों की मौत पर है रोक

img

नई दिल्ली: इस धरती पर एक ऐसा देश भी है जहां मौत पर पाबंदी है। इस देश में किसी की मौत नहीं हो सकती, क्योंकि यहां के प्रशासन ने मौत पर रोक लगा दी है. अक्सर आपने सुना होगा कि जब धरती पर किसी की मृत्यु हो जाती है, उसके बाद यमराज मृत व्यक्ति की आत्मा लेने आते हैं।

कहते हैं मौत को कोई नहीं रोक सकता। जब होना होता है, तब होता है। फिर इंसान कितनी भी कोशिश कर ले। लेकिन दुनिया के इस अनोखे देश में यमराज का आना मना है, क्योंकि इस देश में मौत पर बैन है. यहां किसी की मौत नहीं हो सकती, क्योंकि यहां के प्रशासन ने यहां के लोगों की मौत पर रोक लगा दी है.

नॉर्वे पृथ्वी के नक्शे पर एक देश है। इस देश में एक छोटा सा कस्बा है ‘लॉन्गइयरबेन’। ऐसा कानून है कि कोई मर नहीं सकता। यहां के प्रशासन ने इंसानों की मौत पर सख्त पाबंदी लगा दी है. इतना ही नहीं यहां अगर किसी की मौत होने वाली है तो प्रशासन उसे हेलीकॉप्टर की मदद से दूसरी जगह ले जाता है।

जब उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसका अंतिम संस्कार वहीं किया जाता है। प्रशासन के इस अजीबोगरीब फैसले की मुख्य वजह यहां काफी बर्फ है। जाड़े के मौसम में यहाँ अत्यधिक ठंड पड़ती है। ऐसे में अगर यहां किसी की मौत हो जाती है तो उसके मृत शरीर की भूल नहीं होती है और अगर किसी व्यक्ति को कोई बीमारी है तो उसके अंदर के कीटाणु भी जीवित रहते हैं.

जिनका मौसम पर बुरा असर पड़ता है। शहर को महामारी से बचाने के लिए यहां मौत पर रोक लगा दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शहर की आबादी महज 2000 लोगों की है और यहां पिछले 70 सालों से एक भी शख्स की मौत नहीं हुई है.

Related News