अजब-गजब: 10 करोड़ में बिका ये दुर्लभ सिक्का, जानें क्या थी खासियत

img

कई बार कुछ पुरानी चीजों की वह कीमत मिल जाती है जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते। ऐसे ही एक दुर्लभ सिक्का करीब 10 करोड़ रूपये में बिका। ये खबर अब दुनिया भर में तेजी से वायरल हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो 1 रुपये के इस पुराने सिक्के को एक ऑनलाइन ऑक्शन में खरीदा गया है जिसके बदले सिक्के के मालिक को 10 करोड़ रुपये मिले हैं। यह खबर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है।

1 rs coin

रिपोर्ट की मानें तो इस दुर्लभ सिक्के को नीलामी में 10 करोड़ में खरीदा गया है। सिक्के में ऐसी कई खास बातें हैं, जो इसे दुर्लभ बनाती हैं। दरअसल ये 1 रुपये का सिक्का ब्रिटिश इंडिया के समय का है। इसका निर्माण साल 1885 में किया गया था। यही वजह है कि इसको इतने बड़े दाम पर खरीदा गया। इस सिक्के को बेचने वाला शख्स काफी खुश है। उसने इस एंटीक सिक्के को एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये बेचा है। अगर आप भी पुरानी चीजों को इकट्ठा करने के शौक़ीन हैं और आपके पास भी इस तरह का कोई सिक्का है तो आप भी उसे ऑनलाइन बेंच कर मालामाल हो सकते हैं।

इन सिक्कों को बेचने से पहले आपको इन प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड करना होगा। इसके लिए आपको बेसिक जानकारी उस प्लेटफार्म को मुहैया करवानी होगी। रजिस्टर होने के बाद आप उन दुर्लभ सिक्कों या नोटों की तस्वीरों को खीच कर उन प्लेटफॉर्म्स पर डालकर उसे बेच सकते हैं। अगर आपके सिक्के में कोई खास बात हुई तो उसकी नीलामी भी करोड़ों रुपयों में हो सकती है। बता दें कि इस तरह की डील में आरबीआई की कोई भी भूमिका नहीं होती है। इसमें सेलर और बायर आपसी विश्वास पर एक दूसरे से चीजें खरीदते और बेचते हैं।

Related News