दलितों को लेकर BJP ने बनाई ये रणनीति, सता रहा ये डर

img

नई दिल्ली ।। भारतीय जनता पार्टी के सांसद अब दलितों को लुभाने के लिए बड़ी रणनीति बनाई है और दलित वोटों में सेंध लगा सकती है।

आपको बता दें कि 2 April को हुई हिंसा को लेकर भाजपा को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। भाजपा को एक डर सता रहा है कि दलित वोट कट न जाए। जिसके तहत भाजपा ने दलितों को लुभाने के लिए बड़ा प्लान बनाया है।

पढ़िए- BJP का ये बाहुबली नेता सपा होगा शामिल, आजमगढ़ से है दावेदार

रणनीति के तहत भाजपा अपने 63 आरक्षित वर्ग वाले सांसदों को दलित मोहल्लों में भेजेगी। ये सांसद 14 April से दलित मोहल्लों में जाएंगे। ये सांसद मोहल्लों में जाकर बताएंगे कि SC/ST ACT में हो रहे बदलाव के लिए केन्द्र सरकार और भाजपा जिम्मेदार नहीं है।

पढ़िए- अखिलेश के बाद शिवपाल यादव रामगोपाल को लगाएंगे गले, दिया ये बड़ा बयान

ये एक अफवाह फैलाई जा रही है। सांसद ये भी बताएंगे कि भविष्य में सरकार आरक्षण के किसी भी मुद्दे को छेड़ने नहीं जा रही है। आरक्षण को खत्म करने वाली खबर भी एक अफवाह है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ»Óñ╣Óñ¥Óñé ÓñòÓñ¥ÓñéÓñùÓÑìÓñ░ÓÑçÓñ© ÓñòÓÑï Óñ▓ÓñùÓñ¥ Óñ¼ÓñíÓñ╝Óñ¥ ÓñØÓñƒÓñòÓñ¥, 6 ÓñªÓñ┐ÓñùÓÑìÓñùÓñ¿ Óñ¿ÓÑçÓññÓñ¥ BJP Óñ«ÓÑçÓñé Óñ╣ÓÑüÓñÅ ÓñÂÓñ¥Óñ«Óñ┐Óñ▓

 

Related News