उत्तराखंड में हुई सख्ती- अब नहीं बच पाएंगे ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले लोग, पूरे राज्य में लागू होगा ये नियम

img

यदि आपको कोई ट्रैफिक रूल्स (traffic rules) तोड़ते हुए कोई नजर आता है तो अब आप आइज़़ APP का उपयोग कर आरोपित शख्स का चालान करा सकते हैं। आपको केवल आरोपित शख्स की ट्रैफिक रूल्स तोड़ते हुए फोटो या वीडियो इस APP पर अपलोड करनी होगी, जिसके बाद पुलिस चालान की कार्रवाई करेगी।

challan

उत्तराखंड में बहुत ज्यादा सड़क दुर्घटना हो रही है। पुलिस रिकॉर्ड की बात करें तो राज्य में ऊधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट हो रहे हैं। हादसों को कम करने के लिए पुलिस, सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस लगातार नियम तोड़ने वालों पर एक्शन लेगी।

इसके बावजूद दुर्घटना कम नहीं हो रहे हैं। कई बार ये भी देखा जाता है कि लोग बाइक या कार सवार के नियम तोड़ने की कंप्लेन पुलिस से करते हैं।

पुलिस के पास कोई सबूत न होने पर उनका चालान नहीं हो पाता है। रूल्स तोड़ने वालों पर कार्रवाई के लिए पुलिस मुख्यालय ने कुछ वक्त पहले एक APP जारी किया था। सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी नहीं होने से ये प्रभावी नहीं हो पा रहा था।

अब गर्वमेंट ने उत्तराखंड ट्रैफिक आइज चालान की अधिसूचना जारी कर दी है। लोग रूल्स तोड़ने वालों की शिकायत करने की बजाय अब सीधे APP पर संबंधित शख्स की ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाली फोटो या वीडियो अपलोड कर उसका चालान करा सकते हैं।

Related News