चारधाम यात्रा पर परिवहन महासंघ का जोरदार प्रदर्शन, जानें क्या है इनकी मांगे

img

ऋषिकेश॥ चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग करते हुए उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने सोमवार को सरकार के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया। महासंघ से संबद्ध व्यापारियों ने ढोल बाजे के साथ परिवहन कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया। साथ ही 10 जून को विधानसभा अध्यक्ष के ऋषिकेश स्थित कैंप कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया है ।

Rishikesh parevhan

व्यापारियों ने नो टैक्सेशन ,नो सलूशन के नारे के लगाए। साथ ही सहायक संभागीय अधिकारी परिवहन विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि सर्वप्रथम सरकार चारधाम यात्रा को संचालित करे। चारधाम यात्रा उत्तराखंड की रीढ़ है। इसमें चेतावनी दी गई है कि अगर ऐसा नहीं होता तो 10 जून को विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

इस अवसर पर महंत विनय सारस्वत, बलवीर सिंह नेगी, बलवीर सिंह रौतेला, नवीन चंद रमोला, बालम सिंह मेहरा, विनोद भट्ट, सुनील कुमार, आशुतोष शर्मा, मेघ सिंह चौहान, नवीन तिवारी ,योगेश उनियाल ,रमेश रावत नीरू कुमार, मदन कोठारी ,पंकज वर्मा ,हेमंत ढंग जयप्रकाश नारायण एवं भगवान सिंह राणा आदि उपस्थित रहे ।

Related News