नागरिकता बिल को लेकर भारत की सड़को पर संग्राम, दिल्ली में दंगल, सुधर नहीं रहे हालात

img

नागरिकता बिल को लेकर दिल्ली से लेकर लखनऊ, बिहार से लेकर बंगाल तक लोग सड़को पर प्रदर्शन कर रहे है, प्रशासन लोगो से इसको रोकने की अपील कर रहा है. वहीं केंद्र सरकार अपनी ज़िद्द पर अड़ी है कि किसी भी तरीके से इस बिल को वापस नहीं लिया जयेगा। आपको बता दें कि नागरिकता बिल को लेकर प्रदर्शन ज़ोरो पर है.

आपको बता दें कि दिल्ली में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ जो प्रदर्शन जारी है, उसके कारण जाम की स्थिति पैदा हो गई है. दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले महामाया फ्लाईओवर से नोएडा गेट तक करीब 3 किमी. लंबा जाम लग गया है. वहीँ इन इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. अभी तक एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, रिलायंस जियो ने दिल्ली में मोबाइल इंटरनेट, कॉलिंग, SMS की सुविधा बंद होने का ऐलान किया है. साथ ही इन इलाकों में बंद रहेगा इंटरनेट मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, जामिया नगर, शाहीन बाग, बवाना।

वहीँ चंडीगढ़ में CAA और NRC के खिलाफ सेक्टर 20 की जामा मस्जिद के पास इकट्ठा हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ऐन वक्त पर अपना प्रोटेस्ट मार्च टाल दिया है. अब सिर्फ मुस्लिम संगठनों से जुड़े कुछ नुमाइंदे जाकर पंजाब के राज्यपाल जोकि चंडीगढ़ के प्रशासक भी हैं उनको एक ज्ञापन सौंपेंगे.

IPL 2020 के ये हैं सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी, इन तीनों के नाम सबसे ऊपर

Related News