Female Bobra का ऐसा खतरनाक अंदाज! 18 बच्चों के साथ रहने लगी घर में

img

रुद्रपुर। बारिश के सीजन में सांपों के निकलने की घटनाएं आम है। राज्य के कई इलाकों से सांप निकलने की खबरें आती रहती हैं लेकिन ऊधमसिंह नगर के बाजपुर का मामला एकदम अलग है। यहां स्थित महोली जंगल गांव में एक घर में  मादा ब्लैक कोबरा और उसके 18 बच्चे दिखाई दिए जिससे हड़कंप मच गया है। गांव में इतनी बड़ी संख्या में सांपों के दिखने से दहशत फ़ैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि मादा कोबरा अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए फन फैलाए हुए बैठी थी और किसी के बच्चों के नजदीक जाने पर पर फुफकार मार रही थी।

गांव में कोबरा और उसके बच्चों के दिखने की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। ऐसे में उन्हें देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद ग्रमीणों ने केलाखेड़ा गांव से स्नैक केचर मुख्तियार अली को बुलाया। मुख्तियार अली ने सांप और बच्चों को पकड़ लिया और घने जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

सांप के काटने पर करें ये उपाय

एक्सपर्ट्स बताते है कि शरीर में जिस जगह पर सांप ने काटा है उसके ऊपर की तरफ रस्सी को कस कर बांध देना चाहिए ताकि सांप का जहर पूरे शरीर में न फ़ैल सके। साथ ही जिस व्यक्ति को सांप ने काटा है उसे शांत रहने और परेशान न होने को कहा जाय। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर व्यक्ति घबराएगा तो उसका रक्त संचार तेजी से बढ़ेगा, जो नुकसानदायक साबित होगा।

व्यक्ति बेहोश नहीं हो, उसे नींद न आए,  उसकी श्वांस की चाल पर नजर रखना आवश्यक है। जिस व्यक्ति को सांप ने काटा है उसके चेन, अंगूठी, जूते, सैंडल आदि उतार दिए जाने चाहिए और पीड़ित को जल्दी से जल्दी अस्पताल लेकर जाना चाहिए। झाड़-फूंक में समय नहीं बर्बाद करना चाहिए।

Related News