चॉकलेट बिस्किट पाकर ऐसी खुश हुई मासूम बच्ची, मानों विश्व की सबसे बड़ी चीज मिल गई हो

img

नई दिल्ली॥ 70 वर्षीय नानी अपनी नातिन के लिए पत्ता गोभी उबाल देती थी। फिर 4 वर्षीय ये मासूम उसमें चावल मिलाकर चुपचाप खा लेती थी। उसने कभी किसी चीज की जिद नहीं की। कह सकते हैं कि उसे दूसरी वस्तुओं के स्वाद के बारे में कुछ पता ही नहीं था। ऐसे में भला बच्ची क्या जिद करती?

हालांकि जब इसकी फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई, तो सीएम हेमंत सोरेन नाराज हुए। उन्होंने ट्वीट करके शर्मिंदगी जताई। सीएम की फटकार के बाद दुमका का जिला प्रशासन सक्रिय हुआ। बुधवार को कुछ अफसर बच्ची के घर पहुंचे। उसके घरवालों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया। अधिकारी बच्ची के लिए बिस्किट और चॉकलेट लेकर पहुंचे थे। इन वस्तुओं को देखकर बच्ची के चेहरे पर अजीब सी चमक दिखाई दी। मानों उसे विश्व की सबसे बड़ी चीज मिल गई हो।

दुमका जिले के जरमुंडी प्रखंड के भोड़ावाद पंचायत के समलापुर गांव में रहता है इस 4 साल की बच्ची का परिवार। हालांकि परिवार में इसके अलावा दो और लोग हैं। 70 साल की नानी चुड़की मुर्मू और मां रुक्मणी सोरेन। मां का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। नानी बगैर लाठी के सहारे नहीं चल पाती। नाना तो बहुत पहले ही इस सांसार से चल बसे। नानी कभी-कभार ब्लॉक जाकर अधिकारियों के आगे हाथ फैलाती है, जिससे कुछ खाने के लिए नसीब हो जाता है। बाकी पड़ोसी सरायता कर देते हैं। ऐसे में बच्ची को दाल-सब्जी खाने को कहां से मिलती।

पढि़ए-पिता जी करते थे कोयले की खान में काम और खुद बन गया टीम इंडिया का स्टार!

Related News