मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ऐसे बयानों से नहीं लग रहा कांग्रेस में सब कुछ ‘ऑल इज वैल’

img

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से भारतीय जनता पार्टी पर एक लम्बे अंतराल के बाद लगाए गए आरोपों से सियासी गलियारों में सरकार की खरीद-फरोख्त के मसले ने चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है। मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र के साथ-साथ अपनी सरकार को अस्थिर करने का गंभीर आरोप केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर मढ़ा है। गहलोत की इस बयानबाजी से यह भी साफ हो रहा है कि पार्टी में ऑल इज वेल अब भी नहीं है।

Gehlot Sachin Pilot

मुख्यमंत्री गहलोत के बयान से यह भी साफ है कि भले ही पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और गहलोत खेमे के बीच सुलह-समझौतों की बात हो रही हो, लेकिन दोनों गुटों के दिल अब भी नहीं मिले हैं। मुख्यमंत्री गहलोत का ताजा बयान साफ कर रहा है कि वे पायलट गुट के साथ अब भी सुलह के मूड में नहीं हैं। राजस्थान में कांग्रेस की लड़ाई मुख्यमंत्री पद की है।

ये बात किसी से छिपी नहीं र्है। प्रदेश कांग्रेस गहलोत और पायलट दो खेमों में बंटी है। भले ही कांग्रेस आलाकमान के बीच-बचाव के बाद राजस्थान में पायलट खेमे ने वापसी कर ली हो और गहलोत सरकार गिरने से बच गई, लेकिन यह भी हकीकत है कि न तो गुजरे चार महीने में सचिन पायलट को कोई पद मिला है और न ही उन 18 विधायकों को कुछ भी हासिल हो पाया है।

हालात ये है कि विश्वेन्द्र सिंह और रमेश मीणा के कैबिनेट मंत्री के पद गए तो मुकेश भाकर को यूथ कांग्रेस अध्यक्ष और राकेश पारीक को सेवादल के अध्यक्ष पद से हाथ धोना पड़ा। वे फिलहाल हाशिये पर है। शेष बचे विधायकों में से कुछ को भले ही पंचायती राज चुनावों और निकाय चुनावों में पर्यवेक्षक के तौर पर जिम्मेदारी दी गई हो, लेकिन उनके पास खोने को कुछ नहीं है।

BJP लगातार कह रही है कि कांग्रेस अपने अंर्तकलह से जूझ रही है। इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। जो विधायक एक बार पहले नेतृत्व बदलने को लेकर बगावत कर चुके हो, वे स्थितियों के नहीं सुधरने पर दोबारा ऐसा कर सकते हैं। गहलोत सरकार को 17 दिसम्बर को दो साल पूरे हो रहे हैं।

सियासी उठापटक के दौरान गहलोत के साथ रहे विधायकों को सरकार में हिस्सेदारी का वादा किया गया था, उनके लिए न तो अब तक प्रदेश में कैबिनेट विस्तार हुआ है और न ही विधायकों को राजनीतिक नियुक्तियों के तौर पर एडजस्ट किया गया है। ऐसे में चिंता ये भी है कि कोई नया नाराज खेमा न बन जाए।

ऐसे में गहलोत ने हर विधायक को सत्ता में भागीदारी का फार्मूला तो बनाया है, लेकिन उसे अब तक अमलीजामा नही पहनाया जा सका है। गहलोत मंत्रिमण्डल में सचिन पायलट, रमेश मीणा और विश्वेन्द्र सिंह को पदों से बर्खास्त करने और मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निधन के बाद गहलोत सरकार में मुख्यमंत्री समेत कुल 21 मंत्री हैं। इसमें 9 मंत्री समाहित किए जा सकते हैं।

एक तरफ दिल नहीं मिलने के कारण पायलट गुट के नेताओं को सत्ता में हिस्सेदारी देने से गुरेज हैं तो दूसरी तरफ पायलट गुट की नाराजगी के बाद बनी एआईसीसी के पदाधिकारियों की कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार है। बसपा के विधायकों ने कांगे्रस पार्टी ज्वाइन कर ली है। इससे प्रदेश में कांग्रेस विधायकों की संख्या 107 हो गई थी। इसमें से 19 विधायकों के बगावत करने से ये संख्या घटकर 88 रह गई, जिसमें 10 निर्दलीय, 2 बीटीपी, 1 आरलडी और 2 माकपा के विधायकों को जोडक़र संख्या 103 हो गई थी।

विधानसभा में बहुमत साबित करते समय कांग्रेस के दोनों खेमे एक हो गए तो वोटिंग की जरूरत ही नहीं पड़ी और आसानी से कांग्रेस ने अपना बहुमत साबित कर दिया। लेकिन, अब वैसे हालात बनते हैं तो कांग्रेस के दो विधायकों कैलाश त्रिवेदी और मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निधन के बाद कांग्रेस के सदस्यों की संख्या पहले से कम हो गई है।

गहलोत खुद राजस्थान में रहना चाहते हैं। ऐसे में वे कांग्रेस आलाकमान को संकेत भी दे रहे हैं कि उनके बिना राजस्थान में सरकार नहीं चलेगी। BJP षडय़ंत्र कर उसे गिरा देगी। ऐसे में गहलोत दिल्ली को ये संकेत दे रहे हैं कि उन्हें दिल्ली की राजनीति से दूर रखा जाए। अगर उन्हें दिल्ली में कोई पद देना भी है तो उसके साथ राजस्थान की जिम्मेदारी भी बरकरार रखी जाए।

 

Related News