इस महीने पेश होगी ऐसी तकनीक, कैमरे से कर सकेंगे टाइपिंग

img

नई दिल्ली॥ नववर्ष पर कईं तरह के नए गैजेट्स मार्केट में आएंगे। मोबाइल के मामले में जहां नई तकनीकें आने वाली हैं वहीं जनवरी का महीना इनोवेशन के नाम भी रहेगा। दरअसल, इस महीने टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा सालाना इवेंट CES 2020 होने जा रहा है और इसमें भिन्न-भिन्न टेक कंपनियां एक के बाद एक शानदार यंत्र पेश करेगी।

इन्हीं यंत्र में एक नाम है सैमसंग का जो इस शो में इनविजिबल की-बोर्ड, ह्यूमनॉइड रोबोट के अलावा बैजल लेस स्मार्ट टीवी और सूर्य की रोशनी देने वाला प्रोडक्ट पेश करने वाला है। आईए नजर डालते हैं सैमसंग के इन प्रोडक्ट्स पर जो CES 2020 में पेश होने वाले हैं। जानते हैं कि आखिर ये हैं क्या और कैसे करेंगा कार्य।

CES 2020 में सैमसंग़़ जो एक नई और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी पेश करने वाली है वो है Selfie type। वास्तव में ये सेल्फी के किसी प्रकार जुड़ा प्रोडक्ट नहीं बल्कि नई तकनीक है। ये तकनीक यूजर को उसके स्मार्टफोन में टाइप करने में सहायता करेगी वो भी एक ऐसे वर्चुअल की-बोर्ड से जो यूजर के फोन के सेल्फी कैमरा का इस्तेमाल करेगा।

पढ़िएःआ गई 1 साल में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची, इस स्थान पर है रोहित शर्मा

कंपनी का दावा है कि ये Selfie type फोन में मौजूद Selfie type आर्टीफिशियल इंजन का उपयोग करेगा जो उंगली के इशारों को एनालाइज करेगा। ये इशारे मोबाइल के सेल्फी कैमरे द्वारा रिकॉर्ड किए जाएंगे और उन्हें फिर क्वार्टी की-बोर्ड इनपुट्स की सहायता से टेक्स्ट में बदल जाएगा।

Related News