NCB अफसर समीर वानखेड़े का हुआ ऐसा हाल, खुद के बचाव के लिए मैदान में इनको उतारा

img

NCB अफसर समीर वानखेड़े इन दिनों एक बड़ी मुश्किल में फंसते नज़र आ रहे हैं, बता दें कि खुद उनका विभाग ही उन पर सवाल खड़े करने लगा है, जिसके बाद उनकी आतंरिक जांच भी शुरू कर दी गई है. आपको बता दें कि NCP नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने मुंबई में NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर फर्जी जाति सर्टिफिकेट बनवाने का आरोप लगाया था.

Cruise Drugs Party Case

नवाब मलिक ने बताया था कि समीर के पिता और मां मुस्लिम थे. वहीँ अब समीर की पत्नी क्रांति रेडकर ने तमाम आरोपों को झूठा बताया है. साथ ही कहा है कि ये सब तरीके समीर को अपने काम से भटकाने के लिए अपनाए जा रहे हैं. हालांकि दूसरी तरफ लोगों का कहना है की समीर अब खुद को फंसता हुआ देख परिवार को दुनिया के सामने खड़ा कर भावनात्मक समर्थन लेना चाहते हैं.

आपको बता दें कि जोनल डायरेक्टर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर नेएन न्यूज़ चैनल से बात की और समीर पर लगे आरोपों पर विस्तार से सफाई दी. रेडकर ने कहा कि जो समीर के साथ उनके परिवार पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं…वो सभी गलत हैं और मेरे ससुर के पास सभी डॉक्यूमेंट हैं….उनके पास बर्थ सर्टिफिकेट और कास्ट सर्टिफिकेट है.

Related News