उत्तराखंड: सभी कॉलेजों-महाविद्यालयों को खोलने को लेकर सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला!

img

कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए उत्तराखंड के मैदानी एवं पर्वतीय राजकीय महाविद्यालयों में 7 मई से 12 जून तक ग्रीष्मकालीन छुट्टी घोषित की गई है। उप सचिव उत्तराखंड शासन शिव स्वरूप त्रिपाठी की तरफ से शुक्रवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा निदेशक एवं सभी कुलपतियों एवं अन्य को आदेश जारी कर दिए गए हैं।

school off

निर्देश में बताया गया है कि ग्लोबल महामारी कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए पूर्व एवं भविष्य में देय अवकाशों के साथ समायोजन करते हुए पांच मई से 12 जून तक ग्रीष्म अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया गया था। इसे देखते हुए सात मई से 12 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।

ज्ञात करा दें कि इसके अलावा केंद्रीय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-यूजीसी के सचिव प्रो. रजनीश जैन ने गुरुवार को देश के सभी कुलपतियों एवं कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को जारी आदेश में पूरे देश में कोरोना के हालातों को देखते हुए मई माह में प्रस्तावित ऑफलाइन परीक्षाओं में लोगों के शारीरिक रूप से एकत्र होने से रोकें, तथा केंद्र एवं राज्य सरकारों से वक्त-वक्त पर जारी दिशा-निर्देशों का स्थानीय परिस्थितियों के मुताबिक पालन करें। आगे अगले माह स्थितियों का फिर से आंकलन किया जाएगा।

Related News