IPL में आज होगी सनराइजर्स और पंजाब किंग्स में टक्कर, कुछ ऐसे होगी टीम

img

मुंबई, 16 अप्रैल। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में पंजाब किंग्स पर जीत के इरादे से उतरेगी। सनराइजर्स ने पिछले तीन मैचों में जीत हासिल की है और वह इस सिलसिले को बनाये रखना चाहेगी। दोनो ही टीमें इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना चाहेगी।

IPL SRH

सनराइजर्स की शुरुआत इस सत्र में अच्छी नहीं रही थी और उसे शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था पर इसके बाद टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को लगातारी तीन मेचों में हराकर लय हासिल कर ली। अब वह अपने प्रदर्शन में बनाये रखना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स को भी पिछले मैच में मुंबई इंडियंस पर जीत मिली थी जिससे उसका भी मनोबल बढ़ा हुआ है और ऐसे में वह जीत के लिए कोई कसर नहीं रखेगी।

बता दें कि सनराइजर्स की परेशानी ये है कि अब तक उसे जीत दिलाने वाले बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और कप्तान केन विलियमसन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मुकाबले में नाकाम रहे थे। वहीं राहुल त्रिपाठी ने केकेआर के खिलाफ 71 रनों की अच्छी पारी खेली थी।

भुवनेश्वर कुमार भी अहम भूमिका

ऐडन मार्कराम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। इसके अलावा टीम के पास निकोलस पूरन जैसा शानदार बल्लेबाज भी है। ऐसे में सनराइजर्सह की बल्लेबाजी मजबूत नजर आती है पर इस बार उसकी राह आसान नहीं होगी क्योंकि पंजाव का गेंदबाजी आक्रमण बेहद अच्छा है। टीम के पासतेज गेंदबाज कागिसो रबाडा के अलावा युवा वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह हैं। पंजाब के लिए चिन्ता की बात स्पिनर राहुल चाहर की गेंदबाजी है, राहुल अब तक प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी भी कम नहीं है उसके पास मार्को यानसन, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक जैसे गेंदबाज हैं। यानसन अपने कोण और विविधता के बाद पर पंजाब टीम के बल्लेबाजों की परेशानी बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा नटराजन और मलिक के साथ ही भुवनेश्वर कुमार भी अहम भूमिका निभाएंगे।

दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं :

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरण, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रोमेरियो शेफर्ड, मार्को यानसन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, टी नटराजन।

पंजाब किंग्स : शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, कागिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, एम शाहरुख खान, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, इशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, ऋषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, अथर्व ताइडे, भानुका राजपक्षे और बेनी हॉवेल।

Related News